West Indies Wrap Up Series Win Over United Arab Emirates after 78 runs victory in 2nd odi | टीम इंडिया का सामना करने को तैयार वेस्टइंडीज, इस टीम को हराकर दिखाए खतरनाक तेवर
जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और यूएई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को जीतकर ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज जीत ली है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई को वेस्टइंडीज ने 78 रनों से मात दे दी है।
वेस्टइंडीज की शानदार जीत
ओपनिंग बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स की हाफ सेंचुरी और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां यूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने कप्तान के रूप में शाई होप और कोच के रूप में डेरेन सैमी ने यह पहली सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज की टीम किंग के 64 और चार्ल्स के 63 रन और दोनों के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी के बावजूद 49.5 ओवर में 306 रन पर आउट हो गई।
300 के पार पहुंची विंडीज टीम
वेस्टइंडीज के लिए केसी कार्टी (32), होप (23) और केवेम हॉज (26) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ओडियन स्मिथ ने अंत में 24 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यूएई की तरफ से जहूर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अली नसीर, संचित शर्मा और अयान अफजल खान ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। किंग ने 70 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारे जबकि चार्ल्स ने 47 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के जड़े। यूएई ने इसके जवाब में 95 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अली नसीर (57) और बासिल हमीद (49) के बीच छठे विकेट की 80 रन की साझेदारी से हार के अंतर को कम करने में सफल रही।
228 रन ही बना पाई यूएई
मेजबान टीम ने 7 विकेट पर 228 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से हॉज ने 46 जबकि रोस्टन चेस ने 49 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने पहला एकदिवसीय मुकाबला 88 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीता था।