what are the things required to make the bag for which Jaya Kishori is being trolled


भक्ति गीत और अध्यात्मिक वक्ता के रूप में पहचान बनाने वाली जया किशोरी इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. जया अक्सर सादगी और वैराग्य की वकालत करती हैं, उनके प्रवचनों को लेकर वो अक्सर चर्चाओं में भी रहती हैं, लेकिन इन दिनों जया की चर्चा कुछ अलग ही चीज को लेकर हैं. जी हां, दरअसल हाल ही में जया डिओर के कस्टमाइज बैग के साथ नजर आई थीं. इस बैग की कीमत 2 लाख से ज्यादा है. जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई वैसे ही ये देखते ही देखते वायरल हो गई. कथावाचक को इस बैग की कीमत के साथ ही इसे बनाने के तरीके के चलते भी ट्रोल किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है. दरअसल हाल ही में जया किशोरी एयरपोर्ट पर डिओर के कस्टमाइज बैग के साथ नजर आईं थीं. इस बैग पर उनका नाम लिखा हुआ था. डिओर की बेवसाइट के मुताबिक ये बैग कॉटन और गाय की चमड़े से बना हुआ है. इसपर एक सोशली मीडिया यूजर ने लिखा, “आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी ने अपना वीडियो हटा दिया, जिसमें वह ₹210000 का डिओर बैग कैरी कर रही थीं. वैसे, वह भौतिकवादविरोधी उपदेश देती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैंउनके हाथ में जो बैग था उसे डिओर बछड़े की चमड़ी से बनाता है.” फिर क्या था. इसके बाद जया किशोरी को इस बैग को खासा ट्रोल किया जाने लगा. अब सवाल ये उठता है कि आखिर जया किशोरी जिस डिओर के बैग को लेकर एयरपोर्ट पर नजर आईं वो असल में बनता कैसे है? चलिए जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में उड़ गए पटाखों की दुकान के चीथड़े, जानें ऐसी दुकानों को लेकर क्या होते हैं नियम

किस चमड़े से बनता है डिओर का बैग?

डिओर की वैबसाइट के मुताबिक, क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चिउरी द्वारा डिजाइन इस बैग में कॉटन और गाय की चमड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलाव, बैग को बनाने में अन्य कई तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि धातु के बक्से, जिपर और अन्य सजावटी सामान. इन सामग्रियों की गुणवत्ता और मूल्य भी बैग की कुल कीमत को प्रभावित करते हैं. साथ ही बैग के ब्रांड का भी कीमत पर काफी असर पड़ता है. एक फेमस ब्रांड का बैग, एक सामान्य ब्रांड के बैग की तुलना में कहीं अधिक महंगा होता है.

यह भी पढ़ें: 34 साल की यह भारतीय जादूगरनी अब तक है कुंवारी, वजह जान लेंगे तो उनकी नजरों से भी भागेंगे दूर

कैसे बनाया जाता है एक बैग?

किसी भी ब्रांड के बैग को बनाने की एक प्रोसेस होती है. सबसे पहले बैग का डिजाइन तैयार किया जाता है. फिर बैग को बनाने के लिए जरुरी सामग्री का चयन किया जाता है. चयनित सामग्री को बैग के डिजाइन के मुताबिक काटा जाता है और फिर उस बैग को डिजाइन किया जाता है. इसके बाद उसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में मिलिट्री से डरती है सरकार, कभी भी हो जाता है तख्तापलट



Source link

x