What Happens If Humans Use 100 Of Our Brain Science
Human Brain: इंसान को सभी जीवों में सबसे बुद्धिमान माना जाता है. इसकी मूल वजह है इंसान का, बाकी जीवों की तुलना में, सबसे तेज दिमाग होना. अब तक के अध्ययन में पाया गया है कि इंसान ही एक ऐसा जीव है जो सोचने की क्षमता रखता है. मगर इसको लेकर कुछ अंधविश्वास भी काफी पाॅपुलर है. सबसे आम अंधविश्वास है कि इंसान अपने दिमाग का केवल केवल 10% प्रतिशत हिस्सा ही इस्तेमाल करता है.
हाॅलिवुड की चर्चित Science-Fiction फिल्म Lucy में इसी अंधविश्वास को विस्तार से दिखाया गया है. कैसे इंसान यदि दिमाग का 100 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल करने लगें तो उसमें अननेचुरल शक्ति आ जाएगी. सेल्फ हेल्प और बाकी सूत्रों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस गलत तथ्य का प्रसार किया है. अब सवाल उठता है कि आखिर हमारे दिमाग का कितना प्रतिशत हिस्सा काम करता है. क्या सही में दिमाग का 100 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल करने से हम में अलौकिक शक्तियां आ जाएंगी.
कैसे काम करता है दिमाग?
दिमाग की कार्यशैली पर कई अध्ययन हुए है. इनमें पाया गया है कि मानव मस्तिष्क अरबों न्यूरॉन्स और खरबों कनेक्शनों से बना एक जटिल अंग है. इसका प्रत्येक क्षेत्र एक विशिष्ट उद्देश्य की पूर्ति करता है. मोटर नियंत्रण, महसूस करने की क्षमता, भाषा की समझ, याद रखने की क्षमता, भावनाएँ आदि इनमें शामिल हैं. इन सब काम में दिमाग के विभिन्न हिस्से जिम्मेदार होते हैं. सिर्फ एक हिस्सा नहीं, बल्कि एक साथ मस्तिष्क के कई क्षेत्रों में गतिविधि की आवश्यकता होती है. एक आम रोजमर्रा वाले काम में भी दिमाग का काफी हिस्सा एक्टिव रहता है. रोचक बात है कि सोते हुए भी दिमाग का काफी हिस्सा एक्टिव ही रहता है.
मस्तिष्क में Neuroplasticity की क्षमता है
इसके अलावा, शोध से पता चला है कि मस्तिष्क Neuroplasticity के लिए सक्षम है. आसान भाषा में, अगर मस्तिष्क का एक विशेष क्षेत्र को चोट लग जाए या हटा दिया जाए, तो अन्य क्षेत्र कुछ हद तक इसकी भरपाई कर सकते हैं और इसके कार्यों को संभाल सकते हैं. इन विचारों से पुष्ट होता हैं कि मस्तिष्क का केवल 10 प्रतिशत नहीं, बल्कि पूरी तरह से उपयोग किया जाता है. इंसान के हिस्सा का 100 प्रतिशत इस्तेमाल करने से अलौकिक शक्तियां मिलने वाला दावा बेबुनियाद है. हालांकि, पौष्टिक आहार, व्यायाम और अभ्यास करने से दिमाग तेज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यूं ही लोमड़ी सबसे चालाक जानवर नहीं कही जाती, इसकी खासियतें जानकर हैरान रह जाएंगे आप!