What If A Child Is Born On An International Flight Know Citizenship Law
किसी बच्चे की नागरिकता के लिए हर देश में अलग अलग तरह के कानून होते हैं. जैसे भारत में नागरिकता का नियम बच्चे के मां बाप से ताल्लुक रखता है. यानी अगर आप भारतीय हैं तो आपका बच्चा कहीं भी पैदा हो उसे भारतीय माना जाएगा. दुनिया में कई देश इस नियम को फॉलो करते हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी धरती पर पैदा होने वाले किसी भी बच्चे को अपना नागरिक मानते हैं.
यानी अगर आपका बच्चा अमेरिका या कनाडा जैसे देश में पैदा होता है, तो उसे बिना किसी शर्त के वहां की नागरिकता मिल जाएगी. इसके साथ ही इजरायल जैसे देश हैं जो अपने धर्म के नाम पर नागरिकता देते हैं. यानी आप दुनिया में कहीं भी पैदा हों, लेकिन अगर आप यहूदी हैं तो आप इजरायल के नागरिक माने जाएंगे. पूरी दुनिया में इजरायल इकलौता ऐसा देश है, जो इस तरह से नागरिकता देता है.
क्या हो अगर बच्चा हवा में पैदा हो जाए
मान लीजिए कोई इंटरनेशनल फ्लाइट एक देश से दूसरे देश जा रही हो, लेकिन यात्रा के दौरान हवा में ही किसी बच्चे का जन्म हो जाता है तो फिर उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा. ये सवाल खासतौर से तब और जरूरी हो जाता है जब आप अमेरिका या फिर कनाडा जैसे देश में अपने बच्चे की नागरिकता चाहते हैं. क्योंकि यहां किसी बच्चे को तभी नागरिकता मिलती है जब वह यहां की धरती पर जन्मा हो.
क्या कोई हवाई जहाज में पैदा हो सकता है?
सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या कोई सच में हवाई जहाज में पैदा हो सकता है. तो इस सवाल का जवाब है हां, हालांकि, यब बिल्कुल नामुमकिन जैसा है. दरअसल, हवाई यात्रा के लिए जो नियम तय किए गए हैं, उसके मुताबिक अगर आप 36 महीने की प्रेग्नेंट हैं तो आपको हावई यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है. हालांकि, किसी आपात स्थिति में इसके लिए परमिशन दे दी जाती है. कई बार मेडिकल रीजन की वजह से भी इसके लिए अनुमति दे दी जाती है.
क्या कहता है कानून
नागरिकता को लेकर अलग अलग देश में अलग अलग तरह के कानून हैं, लेकिन अगर हम अमेरिका की बात करें और वहां के नागरिकता कानून से देखें तो डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट फॉरेन अफेयर्स मैनुअल के अनुसार, अगर कोई बच्चा हवाई जहाज में पैदा होता है और उस वक्त हवाई जहाज अमेरिका की हवाई सीमा में है तो बच्चे को अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी. हालांकि, अगर बच्चे के माता पिता ऐसे देश से हैं जहां खून के रिश्ते के हिसाब से नागरिकता मिलती है तो उसे वहां की भी नागरिकता मिल जाएगी.
इसे आप भारत और अमेरिका से जोड़ कर देख सकते हैं. यानी अगर किसी भारतीय मां बाप के बच्चे के जन्म हवाई जहाज में होता है और वह हवाई जहाज बच्चे के जन्म के समय अमेरिका की सीमा में होता है तो उस बच्चे के पास दोनों देशों की नागरिकता होगी और अब उस बच्चे पर निर्भर करेगा कि वह किस देश की नागरिकता लेना चाहता है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय भारत के काफी करीब पहुंचा, आप भी ऐसे पता करें तूफान की लाइव लोकेशन