What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी


AC Electricity Saving Tips: चिलचिलाती गर्मी में तुंरत राहत देने का करते हैं एयर कंडीशनर. हालांकि, इसके साथ एक बड़ी समस्या बिजली का बिल है. एसी चलाना जेब पर काफी भारी पड़ता है. कई लोग इसलिए कुछ देर के लिए एसी चलाकर उसे बंद कर देते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि वे 2 घंटे के बाद बंद कर देते हैं, फिर भी बिजली का बिल ज्यादा क्यों आता है? आइए जानते हैं.

01

Ac cool air What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी

Why AC consume more electricity: कई लोगों की शिकायत रहती है कि एसी कम देर चलाने के बाद भी उनका बिजली बिल काफी ज्यादा आ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि एसी का कम इस्तेमाल करने के बाद भी बिजली बिल अधिक क्यों आता है. किस बात का ध्यान रखना है बेहद जरूरी. (तस्वीर: Canva)

02

AC Remote What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी

Off AC from remote : जब आप रिमोट पर ऑफ बटन दबाते हैं तो एसी की लाइट बुझ जाती है और आपको लगता है कि एसी बंद हो गई है. लेकिन रिमोट से बंद करने के बाद भी एसी में बिजली जाती रहती है. ऐसे में अगर एसी का रिले स्विच खराब हो गया है तो आउटडोर यूनिट हमेशा चलता ही रहेगा. (तस्वीर: Canva)

03

AC outdoor unit 2 What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी

आउटडोर यूनिट के बाहर होने के वजह से आपको पता ही नहीं चलता कि आपका एसी ऑफ नहीं बल्कि ऑन है और लगातार बिजली खा रहा है. इस स्थिति में यदि आप एसी का कम इस्तेमाल भी करते हैं तब भी बिजली का बिल उसे चौबीसों घंटे चलाने का आएगा. (तस्वीर: Canva)

04

Split AC Unit What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी

इस स्थिति से बचने के लिए आप एसी को रिमोट से बंद करने के बाद मेन लाइन से भी बंद करने की आदत डालें. एसी को मेन लाइन से बंद करते ही उसमें करंट जाना बंद हो जाएगा और अगर रिले स्विच में गड़बड़ी आ गई है तो आउटडोर यूनिट में लगा कंप्रेसर काम नहीं करेगा. (तस्वीर: Canva)

05

Ac on wall What if you do not switch off ac main switch and off ac only with remote is it consume more electricity know everything – News18 हिंदी

बता दें कि कंप्रेसर के लगातार चलते रहने से उसके जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आपको अधिक बिजली बिल के साथ कंप्रेसर को ठीक करवाने की भी दोहरी मार पड़ सकती है. (तस्वीर: Canva)



Source link

x