What is AI Death Calculator It actually tells the date of death of a person
किसी इंसान की मृत्यु कब होगी इसके बारे में किसी को नहीं पता होता. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आने वाले समय में तकनीक इसका पता लगा लेगी. यानी आपको मौत से पहले ही ये पता चल जाएगा कि आपकी मौत कब हो सकती है.
भले ही आपको ये बात सुनने में झूठी लग रही हो, लेकिन वैज्ञानिक इसे सच मान रहे हैं. उनका मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसा किया जा सकता है. विज्ञान की भाषा में इस तकनीक को AI Death Calculator कहा जा रहा है. चलिए आज इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है पूरी कहानी
हाल ही में लैंसेट डिजिटल हेल्थ में एक स्टडी पब्लिश हुई है. इस स्टडी में एआई डेथ कैलकुलेटर के बारे में बात की गई है. इसमें कहा गया है कि एआई की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी मौत कब हो सकती है. सबसे बड़ी बात कि यूनाइटेड किंगडम की नेशनल हेल्थ सर्विस के दो अस्पतालों में इस कैलकुलेटर का ट्रायल भी जल्द ही शुरू होने वाला है.
क्या है इस कैलकुलेटर का नाम
हम जिस AI Death Calculator की बात कर रहे हैं उसका असलियत में नाम है AIRE. यानी AI-ECG Risk Estimator. AIRE के बारे में कहा जा रहा है कि यह आपके हार्ट फेल होने की भविष्यवाणी करेगा. यानी ये AI Death Calculator आपको बता देगा कि कब आपका दिल खून पंप करना बंद कर देगा.
आपको बता दें, ब्रिटेन के जिन अस्पतालों में इस AI Death Calculator का ट्रायल होने वाला है, वहां हजारों लोगों ने इस ट्रायल में शामिल होने की इच्छा जताई है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी मौत दिल के काम करना बंद कर देने से कब होगी. इसके अलावा ये AI Death Calculator उन बीमारियों के बारे में भी पता लगा लेगा, जिसके बारे में आसानी से डॉक्टर पता नहीं लगा पाते. इसकी सटीकता की बात करें तो अब तक इसकी सटीकता 78 फीसदी बताई जा रही है. यानी 78 फीसदी मामलों में AI Death Calculator की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है.
कैसे करता है ये काम
इस AI Death Calculator को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उसने इसके भीतर 11.60 लाख मरीजों की ECG रिपोर्ट को फीड किया है. उनके आधार पर यह AI Death Calculator लोगों की ईसीजी रिपोर्ट के आंकड़े को एनालाइज करेगा और बता देगा कि आपका दिल कब काम करना बंद कर देगा.
ये भी पढ़ें: रोज इस्तेमाल होने वाली ये चीजें असल में होती हैं नॉनवेज, काफी कम वेजिटेरियन जानते हैं ये बात