What Is Friendship Marriage In Japan Know Ppros And Cons In Hindi – क्या होती है फ्रेंडशिप मैरिज, जानें क्यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड, इससे कितना फायदा, कितना नुकसान


क्या होती है फ्रेंडशिप मैरिज, जानें क्यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड, इससे कितना फायदा, कितना नुकसान

New Trend : इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं.

Friendship Marriage: जापान में इन दिनों फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड बढ़ रहा है. इसका कारण है कि नई जनरेशन शादी-ब्याह और बच्चे की जिम्मेदारी से बचने के लिए विवाह ही नहीं कर रहे हैं. इसी का तोड़ न्होंने निकाला है फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) से. इसमें न ही कपल के बीच प्यार होगा और ना ही कोई रिलेशन बनेगा. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 के बाद से करीब 500 लोगों ने फ्रेंडशिप मैरिज की है. इसमें पार्टनर के साथ घूम सकते हैं लेकिन उनके साथ परेशानी शेयर नहीं कर सकते हैं. जानिए इस ट्रेंड के बारें में…

ब्रेस्ट मिल्क बच्चों के लिए नहीं इन चीजों में भी होता है इस्तेमाल, जानिए सोशल मीडिया के इस ट्रेंड के बारे में एक्सपर्ट की राय

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

फ्रेंडशिप मैरिज क्या है

फ्रेंडशिप मैरिज एक इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें कपल कानूनी तौर पर तो शादीशुदा ही रहते हैं लेकिन उनमें रोमांटिक रिलेशन जैसा कुछ नहीं होता है. ऐसी शादी में दोनों का साथ रहना, न रहना कपल पर डिपेंड करता है. वे चाहें तो साथ में या अलग-अलग ही रह सकते हैं. अगर दोनों सहमित से बच्चे प्लान कर रहे हैं तो आर्टिफिशियल तरीके से बच्चे को जन्म दे सकते हैं. फ्रेंडशिप मैरिज को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये लाइफ पार्टनर जैसा नहीं बल्कि रूममेट के साथ रहने जैसा है.

फ्रेंडशिप मैरिज को कैसे मैनेज करते हैं कपल

इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं और अपनी लाइफ के पलों को शेयर करते हैं. वह प्लान करते हैं कि उन्हें किस तरह साथ खाना है, घर के खर्चे कैसे बांटना है, घर के काम कैसे होंगे. इसके अलावा कई और चीजों पर सहमति बनती है. जापान की एक रिपोर्ट के अनुसार,  फ्रेंडशिप मैरिज की ओर ज्यादातर वही लोग आकर्षित हो रहे हैं, जिनकी उम्र 32 साल के आसपास है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या जापान के अलावा भी कहीं फ्रेंडशिप मैरिज

जापान के अलावा सिंगापुर में भी फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड चल रहा है. जहां कुछ समय पहले 24 साल की दो महिलाओं ने ऐसा किया. कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी क्लोज फ्रेंड के साथ मिलकर चीन में घर लेना चाहते हैं, वे भी इसी मैरिज की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

x