What is nmg trains and its uses and why are all the windows and doors of the passenger coach sealed – News18 हिंदी



nmg train What is nmg trains and its uses and why are all the windows and doors of the passenger coach sealed – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

इन ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद होती हैं.
इस कोच का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है.
क्या इनमें अंदर कोई यात्री यात्रा कर रहे हैं.

What is NMG Train: हमारे देश में भारतीय रेलवे (Indian Railway) परिवहन का एक सबसे बड़ा साधन है. देश में करीब 12 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जो अलग-अलग रूट्स पर पैसेंजर्स को लेकर जाती हैं. इन ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन से लेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तक शामिल होती है. लेकिन रेलवे एक बेहद अलग तरह की ट्रेन का भी संचालन करता है. जिसे  NMG ट्रेन कहते हैं.

भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की ट्रेनों का संचालन करता है, जिसमें पैसेंजर से लेकर गुड्स ट्रेन तक शामिल है. इसी में शामिल रेलवे की ऐसी विशेष ट्रेन है, जिसे NMG ट्रेन कहा जाता है. आपने अक्सर सफर के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी ट्रेन को देखा होगा, जिसके दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद होते हैं. कई लोग इस ट्रेन को देखकर हैरान हो जाते हैं और उनके मन में यह सवाल आता है कि आखिर ये कैसी ट्रेन है जो पूरी तरह से बंद रहती है, आखिर इसके अंदर क्या होता है?

NMG ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद होती हैं. अगर आपने ऐसी ट्रेनों को देखा होगा, तो आपके मन में सवाल आना लाजमी है कि इस कोच का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है? आखिर बंद खिड़कियों के अंदर क्या है? क्या इनमें अंदर कोई यात्रा कर रहा है? तो, चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे इन कोच के बारे में….

ये भी पढ़ें: गुम होने पर ब्लॉक करा दिया मोबाइल, मिल जाए दोबारा तो कैसे करें अनलॉक, क्या है प्रोसेस

क्या होती है NMG ट्रेन
NMG ट्रेन की फुलफॉर्म New Modified Goods ट्रेन होती है. इन ट्रेनों के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में माल ढुलाई की जाती है. पैसेजेंर ट्रेन को गुड्स ट्रेनों में तब्दील कर इन ट्रेनों को बनाया जाता है. एक यात्री कोच को NMG कोच में तब्दील करने के बाद उसे 5 से 10 वर्ष तक और इस्तेमाल किया जाता है. यात्री कोच को NMG कोच में तब्दील करने के लिए कोच को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है. अंदर के सभी सीट को खोलकर हटा दिया जाता है. पंखे और लाइट को खोल दिया जाता है. साथ ही इसे और मजबूत बनाने के लिए लोहे की पट्टियों को लगाया जाता है.

किन ट्रेनों को किया जाता है NMG में तब्दील
साधारण कोच जब 25 वर्ष की सर्विस दे चुका होता है तब, उसे सेवा से मुक्त कर दिया जाता है. इसके बाद इन्हें ऑटो कैरियर में तब्दील दिया जाता है और इसका नाम हो जाता है NMG रेक. इसे कुछ इस तरह से तैयार किया जाता है जिसमें कार, मिनी ट्रक और ट्रैक्टरों को आसानी से लोड और अनलोड किया जा सकता है. अब आप कहेंगे कि जब इसे पूरी तरह से सील कर दिया जाता है तो फिर इसमें सामान कैसे रखा जाता है. बता दें कि पूरी तरह से सील करने का मतलब है खिड़की और दरवाजे को लॉक कर देना. सामान रखने के लिए कोच के पिछले हिस्से में दरवाजा बनाया जाता है.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Railway Knowledge



Source link

x