What is required to join Para Commando Know how selection takes place


भारतीय सेना में भर्ती होने वाले बड़ी संख्या में युवाओं की इच्छा पैरा कमांडों में भर्ती होने की होती है. लेकिन अक्सर युवाओं को ये नहीं पता होता है कि आखिर पैरा कमांडों में भर्ती कैसे होती है और उसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

देश की रक्षा के लिए सुरक्षा जवान

अपने देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना है. सेना में भी अलग-अलग दल और यूनिट हैं. जिसमें युवाओं की भर्ती होती है. जैसे भारतीय सेना में वायु सेना, थल सेना और जल सेना है. वैसे ही कई जरूरी ऑपरेशनों के लिए कई यूनिट बनाई गई है. जिसमें से एक पैरा कमांडों हैं. देश में जब भी कोई बड़ा ऑपरेशन होता है, तो उसमें पैरा कमांडों को बुलाया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि पैरा कमांडों में कैसे भर्ती होती है. 

कैसे बनते हैं पैरा कमांडो?  

पैरा कमांडो  बनने की इच्छा रखने वाला हर उम्मीदवार अक्सर सोचते हैं कि इसमें कैसे शामिल हो. बता दें कि पैरा कमांडो भर्ती भारतीय सेना द्वारा दो बटालियनों यानी PARA और PARA (SF) के लिए आयोजित की जाती है. इस दौरान जो भी उम्मीदवार इस विशिष्ट बल में शामिल होने के इच्छुक होते हैं, उन्हें इसके लिए आवेदन करना होता है. 

भारतीय सेना की एक यूनिट है पैरा कमांडो

बता दें कि पैरा कमांडो जिसे पैरा स्पेशल फोर्स या पैरा एसएफ के रूप में भी जाना जाता है. यह भारतीय सेना की एक यूनिट है, जो विशेष अभियानों से संबंधित है. यह पैराशूट रेजिमेंट का एक हिस्सा है, जिसे बहादुरों में बहादुर कहा जाता है. इनकी ड्रेस भी अलग होती है, जिसमें मैरून रंग का बेरेट, शोल्डर टाइटल और बलिदान बैज पैरा एसएफ यूनिफॉर्म को आसानी से अलग पहचान देता है. पैरा रेजिमेंट के सैनिकों को दुनिया भर की विभिन्न सेनाओं में विशिष्ट दर्जा प्राप्त है.

 कैसे होती है भर्ती?

पैरा कमांडो का सेलेक्शन दो तरह से होता है. जिसमें पहला डायरेकट रिक्रूटमेंट और दूसरा भारतीय सेना द्वारा है. डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत रैली का आयोजन करके भर्ती की जाती है. इसके बाद सेलेक्ट हुए जवानों को ट्रेनिंग के लिए आर्मी रैली पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंट बैंगलोर भेज दिया जाता है. जहां कठिन ट्रेनिंग दी जाती है. यहां से सेलेक्ट करके जवानों को पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए पैरा ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:समंदर के किस कोने में है पॉइंट निमो, यहां जाना क्यों मानते हैं खतरनाक?



Source link

x