What Is Snake Wine Know Whether It Is Safe To Drink Or Not
[ad_1]
Snake Wine: कुछ शराब अपनी किसी खासियत के चलते काफी फेमस होती हैं. रम, व्हिस्की, वोदका और वाइन आदि शराब के ही प्रकार है. आज तक आपने तरह-तरह की शराब पी होगी या उनके बारे में सुना होगा. लेकिन क्या कभी सांप से बनी शराब चखी है? शायद आपका जवाब होगा ‘ना’. दरअसल, इस शराब को बनाने के लिए चावल या अन्य अनाज से तैयार शराब में जिंदा या मुर्दा सांप को डालकर छोड़ दिया जाता है. इस शराब का इस्तेमाल चिकित्सा में भी किया जाता है.
Table of Contents
इन देशों में होती है तैयार
स्नेक वाइन को चीन में तैयार किया जाता है. चीनी में पिनयिन और वियतनामी भाषा में खमेर कहा जाता है. इसे पहली बार पश्चिमी झोउ वंश के दौरान तैयार किया गया था. उसके बाद तो यह शराब चीन में काफी प्रचलित हो गई. इस शराब का इस्तेमाल चिकित्सीय तौर पर मुख्य रूप से किया जाता है. चीन के अलावा यह शराब पूरे दक्षिण पूर्व एशिया, उत्तर कोरिया, लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, ओकिनावा (जापान) और कंबोडिया में भी बनाया जाता है.
कई रोगों का इलाज है ये अनोखी वाइन
बताया जाता है कि इस शराब से कुष्ठ रोग, अत्यधिक पसीना, बालों का झड़ना, शुष्क त्वचा समेत कई और बीमारियों के इलाज किए जाते हैं. पारंपरिक चिकित्सा में इसे टॉनिक के रूप में देखा जाता है. चीन, जापान, कंबोडिया, कोरिया, लाओस, ताइवान, वियतनाम और थाईलैंड में यह शराब आमतौर पर आपको सड़कों के किनारे स्टॉलों पर देखने को मिल जाएगी.
ऐसे होती है तैयार
इसे एक जिंदा या फिर मरे हुए सांप को एक बोतल में रखकर उसमें चावल, गेहूं या फिर अन्य अनाज की शराब को डालकर किण्वन के लिए महीनों तक छोड़ दिया जाता है. साथ ही इसमें फॉर्मलडिहाइड भी मिलाया जाता है. वियतनामी में सांप को ‘गर्मी’ और मर्दानगी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सांप से बनी यह शराब वहां बहुत लोकप्रिय है. यह वहां एक शक्तिशाली कामोत्तेजक के रूप में भी इस्तेमाल होती है.
क्या इसे पीना सुरक्षित है?
कुछ स्टडीज से यह भी पता चला है कि स्नेक वाइन में एनाल्जेसिक यानी दर्द निवारक और सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं. अब एक सबसे जरूरी सवाल ये है कि क्या इसे पीना सुरक्षित है? तो इसका जवाब है ‘हां’. चावल की शराब में इथेनॉल का भी इस्तेमाल होता है, जिससे सांप का जहर खत्म हो जाता है. वैसे इसे बनाने के लिए आमतौर पर ज्यादा जहरीले सांपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. हालांकि, इस वाइन पर चेतावनी भी दी जाने लगी है कि इसको पीना खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें – क्या है ‘बार्बी डॉल’ की कहानी, दुनियाभर के बच्चों में है इसका क्रेज, इसके बिना पूरा नहीं होता बचपन!
[ad_2]
Source link