What is the difference in power unit consumption in a month between 5 star and 3 star AC
5 star vs 3 star AC: भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में AC की भी सबसे ज्यादा जरुरत होती है. वहीं जब हम AC की तलाश कर रहे होते हैं, तो सबसे पहले ये देखते हैं कि कम बिजली की खपत वाला AC कहां मिलेगा और 5 स्टार या 3 स्टार AC में से कौनसा AC कम बिजली की खपत करता है. तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
कितनी बिजली की खपत करता है 5 स्टार या 3 स्टार का AC
एक AC को दो स्थितियों के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाती है- पहला कमरे को ठंडा करने की क्षमता पर और दूसरा उस कमरे को कमरे को ठंडा करने वाले AC के द्वारा कितनी बिजली की खपत की जा रही हैै. 3 स्टार AC और 5 स्टार AC सबसे पॉपुलर टाइप हैं.
सीधे शब्दों में कहें तो 5 स्टार AC सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट हैं और 1 स्टार AC सबसे कम. आपका AC जितना ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होगा, आप अपने बिजली के बिल में भी उतनी ही ज्यादा बचत कर सकते हैं. आमतौर पर 5 स्टार AC आपको 3 स्टार AC की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा बिजली बचाने में मदद करेगा. वहीं बिजली की खपत के तौर पर एक 0.75 टन का 3 स्टार AC लगभग 524 वाट की खपत करता है, जबकि उसी तरह का भार वाला एक 5 स्टार AC लगभग 450 वाट की खपत करता है.
दोनों में क्या होता है अंतर?
बता दें कि 1 टन 3 स्टार AC 747 वाट की खपत करता है जबकि 1 टन 5 स्टार AC 554 वाट की खपत करता है. इसी तरह, 1.5 टन 3 स्टार AC और 5 स्टार AC क्रमशः 1104 और 8740 वाट की खपत करते हैं. पैसों के हिसाब से आप 1.5 टन 3 स्टार AC की तुलना में 1.5 टन 5 स्टार AC पर सालाना लगभग 3,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. इस तरह आप सही AC चुनकर अपने घर में बिजली की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैंप में पहुंचते ही गैस के चैंबरों में डाल दिए जाते थे यहूदी, हिटलर की नफरत के चलते मांगते थे मौत की भीख