What Is The Dress Code Of An IAS Officer And Know About Trainning


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें पटना हाईकोर्ट के एक जज एक आईएएस ऑफिसर से ये कह रहे थे कि वह जब भी कोर्ट में आएं प्रॉपर ड्रेस कोड में आएं. इस वीडियो के बाद सबके मन में ये जानने की इच्छा हुई कि क्या सच में आईएएस ऑफिसर का कोई ड्रेस कोड होता है, क्योंकि आज तक कोई आईएएस ऑफिसर किसी खास ड्रेस कोड में नजर नहीं आया, जैसे कि आईपीएस ऑफिसर वर्दी में नजर आते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि ट्रेनिंग के दौरान आईएएस अधिकारियों को ड्रेस कोड को लेकर क्या बताया जाता है.

आईएएस ऑफिसर के ड्रेस को लेकर क्या है रूलबुक में

द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आईएएस ऑफिसर का कोई तय ड्रेस कोड नहीं है. लेकिन उनकी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जो रूलबुक दिया जाता है, उसमें साफ साफ लिखा रहता है कि एक ब्युरोक्रेट को हमेशा डीसेंट कपड़े पहनने चाहिए. यहां डीसेंट कपड़ों का मतलब है कि महिला आईएएस ऑफिसर है तो वह साड़ी या सूट, पुरुष अधिकारी है तो वह फॉर्मल कोट पैंट पहने.

महिला अधिकारियों को लेकर क्या रूल है?

महिला आईएएस अधिकारियों के ड्रेस कोड को लेकर रूल की बात करें तो उन पर भी यही नियम लागू होता है. यानी उनके लिए भी कहा गया है कि वह डीसेंट कपड़े पहनें.आईएएस इरा सिंघल इसे लेकर QUORA पर जवाब देती हुई लिखती हैं कि एक आईएएस अधिकारी का पहला कर्तव्य होता है कि वह समाज के प्रति जिम्मेदार हो. यही वजह है कि महिला अधिकारी वेस्टर्न कपड़े हर जगह नहीं पहनती हैं. वह समाज, जगह और स्थिति के अनुसार कपड़े पहनती हैं. हालांकि, आपने देखा होगा कि ज्यादातर महिला आईएएस अधिकारी आपको साड़ी या फिर सूट में ही नजर आती हैं. मुझे जहां तक याद है कि मैंने किसी भी आईएएस अधिकारी को आज तक ड्यूटी पर वेस्टर्न कपड़े पहने हुए तो नहीं ही देखा है.

ये भी पढ़ें: हम अपने दिमाग का कितने प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करते हैं, 100 पर्सेंट जिस दिन कर लिया तो क्या होगा?



Source link

x