What Is The Meaning Of Rizz Which Was Considered The Word Of The Year By Oxford University
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल एक शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुनता है. इस बार उसने Rizz शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. इस शब्द ने प्रॉम्पट (Prompt), सिचुएशनशिप (situationship) और स्विफ्टी (Swiftie) जैसे शब्दों को पीछे छोड़ दिया जो रिज के साथ वर्ड ऑफ द ईयर की रेस में थीं. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या होता है और ये किस चीज के लिए इस्तेमाल होता है.
क्या है रिज का मतलब
ऑक्सफोर्ड, इस शब्द की परिभाषा को एक संज्ञा की तरह दिखाता है, जिसका अर्थ है आकर्षण या किसी को आकर्षित करने की छमता. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी के अंदर अपने यौन साथी को आकर्षित करने की क्षमता है तो यह शब्द उसके लिए उपयोग किया जा सकता है.
हैलुसिनेट भी है वर्ड ऑफ द ईयर
रिज की तरह हैलुसिनेट शब्द भी 2023 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर है. इसे कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर के लिए चुना है. हैलुसिनेट शब्द की परिभाषा को कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इस बार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ कर दिया है. इस परिभाषा के मुताबिक, एआई तकनीक मतिभ्रम पैदा करती है. यानी ये झूठी जानकारी देती है. पिछले कुछ समय से चैटजीपीटी और जेनेरेटिव एआई टूल की चर्चा के दौरान इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ा है. यही वजह है कि कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इसे वर्ड ऑफ द ईयर के लिए चुना.
कैम्ब्रिज डिक्शनरी हर साल वर्ड ऑफ ईयर के लिए उन्हीं शब्दों को चुनता है जो उसकी डिक्शनरी में मौजूद नहीं रहते. लेकिन दुनिया में उनका इस्तेमाल खूब हो रहा होता है. हैलुसिनेट एक ऐसा ही शब्द था. इस साल इसका इस्तेमाल एआई तकनीक से जोड़कर खूब किया गया. यही वजह रही कि इसे भी वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया.
ये भी पढ़ें: क्या ताजमहल हरा हो जाएगा? यहां जानिए कौन धीर-धीरे बदल रहा है इसका रंग