what is the right age to buy liquor in Delhi know the answer
बता दें दिल्ली में शराब खरीदने की कानूनी उम्र 25 वर्ष है. इसका मतलब यह है कि अगर आपकी उम्र 25 साल से कम है तो आप दिल्ली में किसी भी दुकान से शराब नहीं खरीद सकते. यह कानून शराब के दुरुपयोग को रोकने और नाबालिगों को शराब से दूर रखने के लिए बनाया गया है.
भारत के अलग-अलग राज्यों में शराब खरीदने की उम्र अलग-अलग है. कुछ राज्यों में यह 21 साल है, जबकि कुछ राज्यों में यह 25 साल है. बता दें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र 25 साल है.
वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम आयु 21 साल है. साथ ही महाराष्ट्र में भी शराब खरीदने की सही उम्र 25 साल है.
शराब खरीदते समय हमेशा अपनी उम्र का प्रमाण जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट साथ होना चाहिए, इसके अलावा यदि आपको किसी दुकान पर शराब खरीदने की अनुमति नहीं मिलती है तो आप दुकानदार से कानूनी उम्र के बारे में पूछ सकते हैं.
गौरतलब है कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए शराब का सेवन सीमित मात्रा में करें और सुरक्षित तरीके से पीएं.
Published at : 26 Nov 2024 08:04 AM (IST)