What Is The Sign Of Bad Days – बुरा समय आने वाला है जानिए इन 5 संकेतों से, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य से तो हर कोई वाकिफ है. राजनीति और कूटनीति शास्त्र (Kootniti shastra) में वो पारंगत माने जाते थे. उनकी बताई गई नीतियों को जो भी गांठ बांध लेगा जीवन में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आज हम आपको ऐसे 5 संकेत ( sign of bad days) बताने वाले हैं जिससे बुरा समय आने से पहले पता चल जाएगा तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में जिससे आप आने वाली परेशानी को टाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
क्या आपने सपने में किसी को पैसे देते हुए देखा है, तो हो सकता है इस बात का संकेत
चाणक्य नीति क्या है
– तुलसी का पौधा सूखना भी एक बुरा संकेत होता है. देख रेख के बावजूद तुलसी के पौधे का सूखना आने वाली आर्थिक परेशानी का सूचक होता है.
– वहीं, घर में अचानक से क्लेश बढ़ गया है बिना बात लड़ाईयां होने लगी हैं, तो फिर आपको पैसे की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा ग्रह दोष के कारण भी हो सकता है.
– शीशे का टूटना भी दरिद्रता आने का संकेत होता है. अगर आपके हाथ से शीशा ज्यादा टूट रहा है तो फिर यह अच्छा नहीं माना जाता है.
– अगर आप बड़े बुजुर्गों का अपमान करते हैं तो फिर यह आपके लिए अच्छा संकेत नहीं हो सकता है. उनका अपमान करने से आत्मा दुखी हो सकती है उनकी जो कि आपके लिए ठीक नहीं है.
– घर में पूजा पाठ ना करने से भी घर में परेशानी बढ़ सकती है. आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. जहां पूजा पाठ नहीं होता है वहां समृद्धि नहीं होती है. तो आज से इन बातों को ध्यान में रखकर अपने घर के वास्तु को सुधार सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.