What Is This Zombie Ice And How Is It Dangerous For The World
दुनिया का वातावरण तेजी से बदल रहा है. मौसम हर साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्म हो रहा है. ऐसे में Zombie-Ice की चर्चा पूरी दुनिया में है. दरअसल, मौसम के गर्म होने की वजह से ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और इसकी वजह से समुद्र का स्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो जोंबी बर्फ की वजह समुद्र के किनारे बसे शहर गायब हो जाएंगे. वैज्ञानिक Zombie-Ice को इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा मान रहे हैं.
Zombie-Ice से क्या हो रहा है?
नेचर क्लाइमेट चेंज जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आज दुनिया भर में समुद्र के बढ़ते जलस्तर के पीछे जो वजह है वो है Zombie-Ice. खासतौर से इसका प्रभाव ग्रीनलैंड पर ज्यादा हो रहा है, क्योंकि वहां की बर्फ तेजी से पिघल रही है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले समय में सिर्फ ग्रीनलैंड की बर्फ पिघलने से पृथ्वी के समुद्र का जलस्तर 10 इंच तक बढ़ सकता है. दरअसल, Zombie-Ice बर्फ की मोटी परत से लगी रहती है और जब बर्फ पिघल जाती है तो वह दोबारा जम नहीं पाती. यही वजह है कि Zombie-Ice दुनिया के लिए सबसे खतरनाक बताया जा रहा है.
अब समझिए Zombie-Ice है क्या?
Zombie-Ice की बात करें तो उसे डेड आइस या फिर डूम्ड आइस कहते हैं. Zombie-Ice बर्फ वो होती है जो मोटी बर्फ के ग्लेशियर से जुड़ी होती है और जब एक बार बर्फ पिघल जाती है तो फिर ये Zombie-Ice अपने ऊपर और बर्फ को जमने नहीं देती. यही बात इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है. वैज्ञानिकों की मानें तो Zombie-Ice के बनेन का सबसे बड़ा कारण क्लाइमेट चेंज होता है. ये Zombie-Ice इस वक्त सबसे ज्यादा ग्रीनलैंड में मौजूद है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से मौसम चेंज हो रहा है, वो दिन दूर नहीं जब ये जोंबी आइस पूरी दुनिया की बर्फ के साथ लग जाएगी और एक बार बर्फ पिघलने पर उसे दोबारा जमने नहीं देगी.
ये भी पढ़ें: फोन चोरी हो तो सबसे पहले ये करें, बाद में पुलिस के पास जाएं