WhatsApp पर जिस फीचर की कमी थी, उसे भी ऐप ने कर दिया पूरा, यूज़र्स की हुई चांदी
01
वॉटसऐप पर आने वाले एक से बढ़ कर एक फीचर्स से यूज़र्स को काफी आसानी हो जाती है. अब मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक और खास फीचर की पेशकश की है. दरअलल मैसेजिंग सेवा ने iOS पर कुछ टेस्टर के लिए वीडियो कॉल पर स्क्रीन-शेयरिंग फीचर शुरू किया है. इस नए ऑप्शन के तहत यूज़र्स को कॉल पर सभी के साथ अपनी स्क्रीन की कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा. बता दें कि इस फीचर का काफी इंतज़ार किया जा रहा था, क्योंकि इस तरह का फीचर बाकी प्लैटफॉर्म पर वीडियो कॉल के दौरान मिलता है. लेकिन अब ये वॉट्सऐप पर मिलने लगा है.