When Amitabh Bachchan Went To Meet Radio King Ameen Sayani This Is How Big Was Treated Read Story
नई दिल्ली :
रेडियो किंग अमीन सयानी इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. 91 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. हार्ट फेल होने की वजह से अमीन सयानी का निधन हो गया है. उनके बेटे राजिल सयानी ने पिता के निधन की जानकारी कंफर्म की है. अमीन अपने रेडियो शो गीतमाला के लिए बहुत फेमस हुए थे. वो अपने शो में इतने बिजी रहते थे कि कई बार लोगों से नहीं मिल पाते थे. एक बार अमिताभ बच्चन भी अमीन सयानी से मिलने के लिए गए थे लेकिन समय न होने की वजह से वो उनसे मिल नहीं पाए थे. अमीन सयानी ने बिनाका गीतमाला और सितारों की जवानियां दो रेडियो शो में काम किया था. उनके ये दोनों शो ही फेमस हुए थे.
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन देने आए थे ऑडिशन
एक बार अमिताभ बच्चन वॉइस ऑडिशन देने के लिए गए थे. वो मुंबई में ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में अमीन सयानी से मिलने के लिए गए थे. काम में बिजी होने की वजह से और अमिताभ बच्चन के बिना अप्वाइंटमेंट के पहुंचने की वजह से अमीन सयानी उनसे मिल नहीं पाए थे. अमीन सयानी के ऑफिस स्टाफ ने बिग बी को उनसे मिलने नहीं दिया था. अमिताभ बच्चन ने मिलने की कई बार कोशिश भी की थी लेकिन वो नहीं मिल पाए थे.
अमीन सयानी ने कही थी ये बात
ऑडिशन न दे पाने की वजह से अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया रेडियो में काम करने का इरादा छोड़ दिया था और एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया था. इस बारे में अमीन सयानी ने कहा था कि -जो हुआ वो अच्छा हुआ. उस वक्त मैं इतना ज्यादा बिजी नहीं होता तो शायद देश एक बड़े कलाकार से वंचित रह जाता.’