When And Where To Watch Biggest Super Blue Moon In 2023 – Super Blue Moon 2023: आज इतने बजे नजर आएगा सुपर ब्लूमून, जानें इससे जुड़ी खास जानकारी यहां
Table of Contents
खास बातें
- आज नजर आएगा सुपर ब्लूमून.
- ब्लू सुपरमून की घटना कई सालों में सिर्फ एक बार होती है.
- सुपरमून 16 फीसदी ज्यादा चमकीला दिखाई देगा.
Super Blue Moon 2023: आकाश में कई ऐसी खगोलीय घटनाएं होती हैं, जिसके चलते सूरज या चांद अलग-अलग रंग और आकार के नजर आते हैं. खासकर पूर्णिमा का चांद बहुत खास होता है, ना ये सिर्फ फुल मून होता है बल्कि पूर्णिमा के दिन एकदम चमकीला और बड़ा चांद भी नजर आता है. इसी तरह से 30 अगस्त को आसमान में भी कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, जब आकाश में सुपर ब्लू मून नजर आएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि चांद का रंग तो सफेद होता है तो फिर ये नीला कैसे दिख सकता है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह सुपर ब्लूमून या ब्लू सुपरमून होता क्या है.
यह भी पढ़ें
किस समय दिखने वाला है सुपर ब्लू मून, इस अद्भुत चांद के बारे में जानें सब कुछ
क्या होता है सुपर ब्लू मून
मान्यताओं के अनुसार, जब एक महीने में दो पूर्णिमा आती है तो उसे ब्लूमून कहा जाता है. ये पूर्णिमा 29.5 दिनों में आती है. वैसे तो साल में 12 पूर्णिमा होती है, लेकिन हर ढाई सालों में एक बार 13 पूर्णिमा भी आती है. 13वीं पूर्णिमा ही साल का ब्लूमून कहलाती है. जब पूर्णिमा के दिन चांद धरती के करीब पहुंचता है तो ये सुपर मून बहुत बड़ा और चमकीला दिखाई देता है, कहा जा रहा है कि इस साल के ब्लू सुपरमून की घटना कई सालों में सिर्फ एक बार होने जा रही है.
कब देखा जाएगा ब्लू सुपरमून
इस साल सुपर ब्लू मून 30 अगस्त को नजर आएगा. कहा जा रहा है कि बाकी पूर्णिमा के चांद से ये सुपरमून 16 फीसदी ज्यादा चमकीला दिखाई देगा. खगोल शास्त्रों की मानें तो 30 अगस्त को रात 8:37 पर सुपर ब्लूमून सबसे ज्यादा चमकीला और बड़ा दिखाई देगा. यह बहुत ही दुर्लभ संयोग होता है, नासा के खगोल शास्त्रों के मुताबिक यह चंद्रमा हर 10 साल में केवल एक बार ही दिखाई देता है और कई बार तो यह 20 साल में एक बार नजर आता है. ऐसे में इस बार ये ब्लू सुपर मून बहुत खास होने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)