When Dev Anand Gave This Important Learning To Deepak Tijori Said I Never Live In Past Read Details


'मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता', जब देव आनंद ने दीपक तिजोर को दी थी ये सीख

देव आनंद से दीपक तिजोरी को मिली थी ये सीख

नई दिल्ली:

दीपक तिजोरी भले ही अब फिल्मों में एक्टिव ना हों, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. हाल ही में दीपिक तिजोरी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने देव आनंद की दी गई एक सीख के बारे में बात की. दीपक से जब पूछा गया कि वह हिंदी सिनेमा में अपने सफर को कैसे देखते हैं, तो उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता. यह मैंने अभिनेता देव आनंद से सीखा है. वह बहुत प्यारे इंसान थे, जिन्होंने मुझे यह सिखाया”.

यह भी पढ़ें

अभिनेता ने कहा, ”मैं अक्सर उनके साथ चाय पीने और गपशप करने के लिए रुकता था. मैंने उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताया, यही कारण है कि आप मुझे उनकी पिछली कुछ फिल्मों में उनके लिए सब कुछ करते हुए देख सकते हैं, भले ही वह सिर्फ एक गाना हो, जो मैंने ‘गैंगस्टर’ में किया था, आप मुझे अन्य फिल्मों में भी देख सकते हैं, यह उनके लिए मेरा प्यार और सम्मान था”. दीपक तिजोरी ने देव आनंद के साथ अपनी एक मुलाकात को भी याद किया.

अपनी मुलाकात का एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैंने उनसे पूछा था, ‘देव साहब आपने 1960 के दशक में इतनी सारी सुपरहिट फिल्में दीं, तो आप नई कहानियां क्यों लिखना चाहते हैं? आप सिर्फ ‘गाइड’ या ‘हम दोनों’ का रीमेक क्यों नहीं बनाते, जो मेरी भी पसंदीदा थीं”. इस पर उन्होंने तुरंत मुझे रोका और कहा, “दीपक, मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता, जो गया वो कल था, जो आज है मैं उसी में रहता हूं”. दीपक तिजोरी ने कहा, ”यही मैंने सीखा है जिसे मैं अभी भी लागू करता हूं, और मैं भगवान का भी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पहले भी ऐसा काम करने का मौका दिया. अवसर मिलने पर आने वाले दिनों में और भी बेहतर काम करने की उम्मीद है”.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन



Source link

x