When did Sania Mirza Shoaib Malik get divorced Sister Anam Mirza made a big revelation। सानिया-शोएब का कब हुआ तलाक? बहन अनम मिर्जा ने कर दिया बड़ा खुलासा


Sania Mirza Shoaib Malik- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Sania Mirza Shoaib Malik

Shoaib Malik-Sania Mirza: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दी थीं। शोएब की ये तीसरी शादी है। वहीं सना जावेद भी पहले से तलाकशुदा हैं और वह पाकिस्तान के कई टीवी शो के अलावा वो म्यूजिक वीडियो में भी आ चुकी हैं। लेकिन शोएब के सना से निकाह करते ही ऐसी चर्चा तेज हो गई कि शोएब स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तलाक दिए बिना कैसे शादी कर सकते हैं? लेकिन शोएब-सानिया के तलाक का खुलासा सानिया की बहन अनम मिर्जा ने किया है। 

सानिया की बहन ने शेयर की ये पोस्ट 

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया है कि सानिया मिर्जा ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज यह बताना जरूरी हो गया है कि शोएब और सानिया ने कुछ महीने पहले ही तलाक ले लिया था। वह शोएब को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हैं। उनकी जिंदगी के इस सेंसिटिव फेज में हम फैंस और चाहने वालों से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि अफवाहों से बचे हैं और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। 

साल 2010 में शोएब-सानिया की हुई थी शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी। पारंपरिक तरीके से दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी। दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया। शादी के 8 साल बाद शोएब-सानिया का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। सानिया टेनिस से संन्यास ले चुकी हैं। वहीं शोएब ने टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन दुनिया भर की लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं। 

ऐसा रहा है शोएब मलिक का करियर 

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 1999 में डेब्यू किया था। इसके बाद मलिक ने पाकिस्तानी टीम के लिए 287 वनडे मैचों में 34.56 के औसत से 7534 रन बनाए हैं, तो वहीं 35 टेस्ट मैचों में उन्होंने 35.15 के औसत से 1898 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में शोएब मलिक ने 124 मैचों में 31.22 के औसत से 2435 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तानी टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतते ही हुआ कमाल

लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान को मिली पहली जीत, इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बच गए कप्तान शाहीन

Latest Cricket News





Source link

x