When did women start wearing bras what is its story


महिलाएं और पुरुष अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारी ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका इतिहास सालों पुराना है. महिलाओं के लिए इनमें से एक चीज ब्रा भी है. बता दें कि ब्रा का एक लंबा और पुराना इतिहास है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं ने ब्रा पहनने की शुरूआत कब की थी. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

ब्रा महिलाओं के जीवन का हिस्सा

महिलाएं अपने रोज की जिंदगी में बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल करती हैं. ब्रा महिलाओं की आम जिंदगी का हिस्सा है. बता दें कि बहुत सारे लोग इसके बारे में जानते भी नहीं है. आज हम आपको इसके इतिहास और दुनिया में इसका सबसे पहले इस्तेमाल कब हुआ था, उसके बारे में बताएंगे.

महिलाओं ने कब पहना ब्रा?

बीबीसी कल्चर में छपे एक लेख के मुताबिक़ ब्रा फ्रेंच शब्द ‘brassiere’ का छोटा रूप है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है, शरीर का ऊपरी हिस्सा. जानकारी के मुताबिक पहली मॉडर्न ब्रा भी फ्रांस में ही बनी थी. फ्रांस की हर्मिनी कैडोल ने 1869 में एक कॉर्सेट (जैकेटनुमा पोशाक) को दो टुकड़ों में काटकर अंडरगार्मेंट्स बनाए थे. इस अंडरगार्मेंट को कॉर्सेलेट जॉर्ज नाम दिया गया था, जिसका ऊपरी हिस्सा बाद में ब्रा की तरह पहना और बेचा जाने लगा था. आज भी इसे इसी नाम से पुकारते हैं.

इस देश की महिलाओं ने सबसे पहले पहना ब्रा

इतिहास के मुताबिक मिस्त्र की महिलाएं सबसे पहले से ब्रा पहनती है. दरअसल उस समय वो चमड़े से बनी ब्रा पहना करती थी. हालांकि इसे पहनना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल वाला काम था. इसके अलावा ग्रीक और युनानी सभ्यता में साधारण ब्रेस्ट बैंड पहनने का जिक्र मिलता है. हालांकि भारत में शुरुआत से अपने तन को ढंकने के लिए महिलाएं साड़ियों का इस्तेमाल करती आई हैं.

भारत में ब्रा का इतिहास

भारत में ईसा पश्चात पहली शताब्दी में विजयनगर शासक हर्षवर्धन के राज में महिलाएं कंचुकी पहनती थीं. इसके अलावा साल 1237 में बसावपुरान में कंचुकी के प्रमाण मिले हैं. माना जाता है कि कंचुकी का ही रूप ब्रा है. मुगलकाल के समय महिलाएं इस तरह के वस्त्रों को खूब पहनती थी. हालांकि भारत में सबसे पहले ब्रा कौन पहना था, ये कहना मुश्किल है.

सालों पुराना ब्रा का इतिहास

बता दें कि ब्रा का इतिहास काफी पुराना है. यूनान के इतिहास में ब्रा-जैसे दिखने वाले कपड़ों का चित्रण है. वहीं रोमन औरतें स्तनों को छिपाने के लिए छाती वाले हिस्से के चारों तरफ एक कपड़ा बांध लेती थी. इसके उलट ग्रीक औरतें एक बेल्ट के जरिए वक्षों को उभारने की कोशिश किया करती थीं. आज जैसी ब्रा हम दुकानों में देखते हैं, अमरीका में उनका बनना 1930 के लगभग शुरू हुआ था. 

ये भी पढ़ें:जब नहीं था सीमेंट, तब कैसे बनती थीं ऊंची-ऊंची इमारतें, ताजमहल-कुतुबमीनार और लाल किला कैसे बना?



Source link

x