When Tinu Anand Made This Uncomfortable Demand From Madhuri Dixit This Is How Amitabh Bachchan Helped Her


जब फिल्म के एक सीन के लिए टीनू आनंद की इस डिमांड पर माधुरी दीक्षित हो गई थीं शर्म से पानी-पानी, अमिताभ बच्चन ने यूं की थी मदद

इस फिल्म में अमिताभ के सामने माधुरी दीक्षित हुईं शर्मिंदा

नई दिल्ली :

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड के दो ऐसे नाम हैं, जिनके बिना फिल्मी सुपरस्टार्स की लिस्ट पूरी नहीं हो सकती. आज हम आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं. एक फिल्म के लिए डायरेक्टर ने माधुरी से कुछ ऐसा डिमांड किया कि उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. इस दौरान अमिताभ बच्चन भी वहीं थे. ये किस्सा 1989 की फिल्म शिनाख्त का है.

यह भी पढ़ें

टीनू आनंद की फिल्म ‘शनाख्त’ के दौरान का किस्सा

फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने 1989 में फिल्म शनाख्त के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साइन किया था. इस फिल्म में टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित से एक ऐसे सीन की डिमांड की जिसके लिए एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया और नौबत यहां तक पहुंच गई कि वह माधुरी को फिल्म से निकालने वाले थे. इस किस्से के बारे में खुद टीनू आनंद ने हाल ही में Radio Nasha को दिए एक इंटरव्यू में बताया. क्या था वह किस्सा, चलिए आपको बताते हैं.

माधुरी से टीनू आनंद ने किया था ये डिमांड

टीनू आनंद ने कहा कि फिल्म साइन करने से पहले ही उन्होंने माधुरी को स्क्रिप्ट समझा दी थी और माधुरी ने उसे समझने के बाद ही फिल्म साइन की. एक सीन में अमिताभ बच्चन को ढेर सारे गुंडे पकड़े रहते हैं और माधुरी को उन गुंडों के आगे आकर कहना होता है कि तुम एक मर्द के पीछे पड़े हो जब यहां एक लड़की खड़ी है. टीनू आनंद ने कहा कि उन्होंने माधुरी को पहले ही समझाया था कि इस सीन में उन्हें अपना ब्लाउज उतारना था और उन्होंने कहा था कि इस सीन में वह घास के ढेर या किसी चीज के पीछे हीरोइन को नहीं छिपाएंगे. टीनू ने बताया कि शूटिंग शुरू होने पर माधुरी इस सीन को करने से मना करने लगीं. अमिताभ बच्चन ने भी टीनू से कहा कि अगर वह कंफर्टेबल नहीं तो जाने दें. लेकिन टीनू के अनुसार वह सीन फिल्म का जरूरी हिस्सा था और वह इस सीन को शूट करने पर डटे रहे. 



Source link

x