When will the fast of Mohini Ekadashi be observed on 18th May or 19th May? Know from the pilgrim priest of Deoghar Baidyanath temple.


परमजीत /देवघर- सभी एकादशियों में मोहिनी एकादशी सबसे ज्यादा खास है. क्योंकि, भगवान विष्णु के नाम से इस एकादशी का व्रत रखा जाता है. विष्णु भगवान के कई अवतार हैं. इस अवतार में से एक मोहिनी स्त्री का रूप है. मोहिनी के नाम से ही इस एकादशी का व्रत रखा जाता है.

माना जाता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत रख कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इस साल मोहिनी एकादशी के दिन कई शुभ योग का भी निर्माण होने जा रहा है. मोहिनी एकादशी का पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त क्या शुभ संयोग निर्माण हो रहा है जानते हैं देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित का ज्योतिषआचार्य से?

क्या कहते है ज्योतिषी जी
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल 19 में यानी रविवार के दिन मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. क्योंकि वैशाख का महीना भगवान विष्णु को समर्पित रहता है और इस महीने में एकादशी का व्रत रखने से दोगुनी फल की प्राप्ति होती है. मोहिनी एकादशी इस साल हस्त नक्षत्र और रविवार के दिन पड़ रहा है जो बहुत बड़ा शुभ माना जाता है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण मोहिनी एकादशी के दिन होने जा रहा है. यानी इस दिन आप जो भी व्रत रखकर मनोकामनाएं मांगेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी.

कब से शुरू हों रही है एकादशी तिथी
एकादशी तिथि की शुरुआत 18 मई शनिवार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट से होने जा रहा है. इसके साथ ही एकादशी तिथि का समापन अगले दिन 19 में तीन रविवार शाम 04 बजकर 26 मिनट में हो रहा है. उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 19 में को रखा जाएगा.

स्वयं भगवान श्री राम ने रखा था यह व्रत
ज्योतिषाचार्य सह तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि विष्णु धर्मोत्तर पुराण के शास्त्र में वर्णन है कि जब सीता माता भगवान श्री राम से बिछड़ गए थे तब ऋषि नारद ने उन्हें मोहिनी एकादशी का व्रत रखने को कहा था. उसके बाद भगवान श्री राम ने स्वयं मोहिनी एकादशी का व्रत रखा था. जिससे माता सीता को ढूंढने में उन्हें सफलता हासिल हुई थी.यानी कि मोहिनी एकादशी का व्रत रखने से हर कार्य में आपको सफलता हासिल होगी.

मोहिनी एकादशी के दिन इन मंत्र का जाप करते हुए करें पूजा
पूजा पाठ में मंत्र का खास महत्व होता है. इसीलिए मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के कुछ मंत्र जैसे ॐ नमो नारायणय, ॐ हिं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः, ॐ क्लीं कृष्णाय नमः का जाप करते हुए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी प्रकार के पाप, दोष समाप्त हो जाएंगे और हर कार्य में सफलता मिलेगी.

Tags: Deoghar news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18



Source link

x