where are bids taken to buy IPL team Know how much money is necessary to have in your pocket


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे मंहगा क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसमें भाग लेने के लिए टीम खरीदने का तरीका थोड़ा खास होता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि आईपीएल टीम खरीदने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर आईपीएल टीम को खरीदने की बोली कहां लगती है और इसके लिए आपकी जेब में कितना पैसा होना जरुरी है.

यह भी पढ़ें: COP 29 मीटिंग में बड़ा खुलासा! 1.2 ट्रिलियन का खाना हर साल हो रहा बर्बाद, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

आईपीएल टीम की बोली कहां लगती है?

आईपीएल टीम खरीदने के लिए बोली लगाई जाती है. जब भी कोई नई टीम बनाई जाती है या किसी मौजूदा टीम का मालिक बदलता है, तो आईपीएल नीलामी (sell off) का आयोजन करता है. इस नीलामी में निवेशक और कंपनियां अपनी बोली लगाते हैं. अगर उनकी बोली सबसे ज्यादा होती है, तो उन्हें उस टीम का मालिक बनने का अधिकार मिल जाता है.

यह नीलामी आमतौर पर मुंबई या नई दिल्ली में आयोजित होती है. इसके लिए निवेशक को पहले बीसीसीआई (BCCI) से अनुमति लेनी होती है और उन्हें एक निश्चित वित्तीय क्षमता दिखानी होती है, जिससे यह साबित हो सके कि वो व्यक्ति टीम चलाने के लिए सक्षम हैं.

आईपीएल टीम खरीदने के लिए कितने पैसे चाहिए?

आईपीएल टीम खरीदने के लिए आपको बहुत बड़ी रकम की जरूरत होती है. बता दें आईपीएल टीम खरीदने के लिए आपको लगभग 1500 करोड़ रुपये से लेकर 6000 करोड़ रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है. मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल टीमों की कीमत करीब 5000 से 6000 करोड़ रुपये तक है. वहीं अहमदाबाद और लखनऊ जैसी नई टीमों की लगभग 5000 करोड़ रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: जन्म के वक्त कितना बड़ा होता है शिशु का पेट, एक बार में कितना दूध पी सकता है?

आईपीएल टीम खरीदने के लिए जरुरी शर्तें

आईपीएल टीम खरीदने के लिए आपको बीसीसीआई से मंजूरी लेनी होती है. इसके अलावा, आपको एक पंजीकरण शुल्क भी भरना होता है, जो 10-20 लाख रुपये हो सकता है. इसके बाद, आपको नीलामी में भाग लेने के लिए एक फाइनेंशियल बैकअप दिखाना पड़ता है, ताकि यह साबित हो सके कि आप टीम को चलाने के लिए सक्षम हैं.                             

यह भी पढ़ें: क्या मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी रह सकते हैं लोग? जानिए क्या कहता है साइंस



Source link

x