Which animal sees the world in which color here know interesting facts
Which Animal Sees World In Which Color: हम इंसान दुनिया में अलग-अलग रंगों का अनुभव करते हैं. इस दुनिया में हम रंग-बिरंगी चीजों को देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा जानवरों के साथ नहीं है? जानवर अलग-अलग रंगों का अनुभव नहीं कर पाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अलग-अलग जानवर दुनिया को अलग-अलग रंगों में देखती है. उदाहरण के लिए बिल्लियों और कुत्तों में दो तरह के शंकु (Cone) होते हैं, जो नीले और हरे रंग की रोशनी के प्रति संवेदनशील होते हैं. जबकि अन्य जानवरों में रंग दृष्टि (Color Vision) का स्तर शंकु की मौजूदगी और प्रकार पर निर्भर करता है.
इन रंगों को देख नहीं सकते जानवर?
आपको जानकर हैरानी होगी कि गायें लाल रंग नहीं देख सकतीं. गायें द्विवर्णी जीव (Diploid Organism) हैं, इसका मतलब यह है कि उनकी आंखें महज 2 रंगों के विभिन्न रूपों को देख पाती हैं – पीला और नीला. गायों के रेटिना पर कोई लाल रिसेप्टर नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-
ग्रीन या ब्राउन ही क्यों होती है बियर की बोतल, क्या रंग से टेस्ट पर पड़ता हैं कुछ असर?
वहीं, भैंस लाल, भूरा या हल्का लाल रंग देख सकता है, लेकिन इसके अलावा अन्य रंगों को देख नहीं सकता है. वहीं, बैलों की बात करें तो बैल स्वस्थ मनुष्यों की तुलना में आंशिक रूप से रंग अंधे होते हैं, इसलिए वे लाल रंग नहीं देख सकते. टेम्पल ग्रैंडिन की पुस्तक “इम्प्रूविंग एनिमल वेलफेयर” के मुताबिक, जानवरों में लाल रेटिना रिसेप्टर की कमी होती है और वे केवल पीला, हरा, नीला और बैंगनी रंग ही देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में कितना दिया जाता है दहेज, जानें ऐसा करने पर कितनी मिलती है सजा
इन रंगों को देख सकता है शेर?
इसके अलावा शेर की रंग दृष्टि (Color Vision) इंसानों की तुलना में कम होती है. हालांकि, शेर रंग (Color) देख सकते हैं. शेर नीले और हरे रंग के बीच अंतर कर सकते हैं. बताते चलें कि शेरों की आंखों में एक झिल्ली (Membrane) होती है, जो कम रोशनी में रेटिना (Retina) पर प्रकाश को केंद्रित करती है.
ये भी पढ़ें-
अगर इन जगहों पर गए तो जा सकती है आपकी जान! अमेरिका के 11 सबसे खतरनाक शहर