Which country is making nuclear bombs how does America come to know about it


अमेरिका सभी देशों पर नजर रखता है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अमेरिका ने अभी हाल ही में बताया था कि पाकिस्तान लंबी दूरी तक मार करने वाला मिसाइल बना रहा है. ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम होगी. अब सवाल ये है कि अमेरिका को कैसे पता चलता है कि कौन देश परमाणु हथियार बना रहा है, कौन देश मिसाइल बना रहा है.

अमेरिका से बचकर भारत ने किया था परमाणु परीक्षण

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए देश ने पोखरण की भूमि पर 11 मई 1998 को परमाणु परीक्षण II का सफल परीक्षण किया था. उस वक्त पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत अमेरिका तक की नजर भारत पर टिकी हुई थी. अब सवाल ये है कि अमेरिका भारत समेत सभी देशों पर नजर कैसे रखता है.

अमेरिका ने बताया पाकिस्तान बना रहा है मिसाइल

पाकिस्तान अब अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर रहा है. अमेरिका ने कहा कि यह मिसाइलें दक्षिण एशिया के बाहर अमेरिका पर भी हमला करने की क्षमता रखती हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियां उसके इरादों पर गंभीर सवाल उठाती हैं.

अमेरिका रखता है नजर

बता दें कि अमेरिका दुनियाभर के सभी देशों पर नजर रखता है. इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के एजेंसी हर देश में फैले हुए हैं. ये देश उस देश में होने वाले सभी घटनाओं पर नजर रखते हैं. इतना ही नहीं ये एजेंट कई बार देश की सरकारी तंत्र में भी घुसकर काम करते हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं रूस,चीन,भारत, पाकिस्तान सभी देशों के एजेंसी खुफिया तरीके से काम करते हैं. 

सैटेलाइट से रखता है नजर

बता दें कि अमेरिका भारत,पाकिस्तान समेत दुनियाभर पर सैटेलाइट से नजर रखता है. अगर कोई भी देश परमाणु हथियार समेत कोई बड़ी मिसाइल बनाता है, अमेरिका को पता चल जाता है. अमेरिका ने अभी हाल ही में एक और सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल अमेरिका दुनिया का पहला Foo Fighter सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये सैटेलाइट दुनियाभर के देशों में बनने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों पर नजर रखेगा. यह पता चल सके कि किस देश ने किस टारगेट पर मिसाइल दागी. यह अमेरिकी स्पेस फोर्स का मिसाइल ट्रैकिंग स्पेसक्राफ्ट होगा. 

ये भी पढ़ें:अमेरिका की नजरों से बचते हुए वाजपेयी ने कैसे किया था परमाणु परीक्षण, जान लीजिए तरीका



Source link

x