which sea is hidden under the Himalayas know facts


कहा जाता है लाखों साल पहले हिमालय के क्षेत्र में एक विशाल समुद्र था, जिसे टेथिस सागर के नाम से जाना जाता था. टेक्टोनिक प्लेटों की गति के कारण इस समुद्र का अस्तित्व समाप्त हो गया और धीरे-धीरे यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में बदल गया.

कहा जाता है लाखों साल पहले हिमालय के क्षेत्र में एक विशाल समुद्र था, जिसे टेथिस सागर के नाम से जाना जाता था. टेक्टोनिक प्लेटों की गति के कारण इस समुद्र का अस्तित्व समाप्त हो गया और धीरे-धीरे यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में बदल गया.

हालांकि, कुछ लोग दावा करते हैं कि इस समुद्र का कुछ हिस्सा आज भी हिमालय के नीचे छुपा हुआ है. दरअसल हिमालय के पहाड़ों में समुद्री जीवों के जीवाश्म पाए जाते हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि कभी इस क्षेत्र में समुद्र हुआ करता था.

हालांकि, कुछ लोग दावा करते हैं कि इस समुद्र का कुछ हिस्सा आज भी हिमालय के नीचे छुपा हुआ है. दरअसल हिमालय के पहाड़ों में समुद्री जीवों के जीवाश्म पाए जाते हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि कभी इस क्षेत्र में समुद्र हुआ करता था.

साथ ही हिमालय की भूगर्भीय संरचना इस बात की ओर इशारा करती है कि यह क्षेत्र कभी समुद्र के नीचे था और कुछ स्थानीय कहानियों में भी इस समुद्र के बारे में उल्लेख मिलता है.

साथ ही हिमालय की भूगर्भीय संरचना इस बात की ओर इशारा करती है कि यह क्षेत्र कभी समुद्र के नीचे था और कुछ स्थानीय कहानियों में भी इस समुद्र के बारे में उल्लेख मिलता है.

माना जाता है कि आज भी हिमालय के नीचे टेथिस सागर मौजूद है, जो गौण्डवाना लैंड और लैरेशिया के बीच मौजूद है. टेथिस सागर एक छिछला और संकरा सागर था और इसी से हिमालय और आल्प्स जैसे पहाड़ पैदा हुए थे.

माना जाता है कि आज भी हिमालय के नीचे टेथिस सागर मौजूद है, जो गौण्डवाना लैंड और लैरेशिया के बीच मौजूद है. टेथिस सागर एक छिछला और संकरा सागर था और इसी से हिमालय और आल्प्स जैसे पहाड़ पैदा हुए थे.

गौरतलब है कि टेथिस सागर ने आज से लगभग 225 मिलियन साल पहले भारत को एशिया से अलग किया था. दरअसल भारत की प्लेट एशियाई प्लेट से टकराई जिससे टेथिस सागर बंद हो गया और हिमालय का निर्माण हुआ.

गौरतलब है कि टेथिस सागर ने आज से लगभग 225 मिलियन साल पहले भारत को एशिया से अलग किया था. दरअसल भारत की प्लेट एशियाई प्लेट से टकराई जिससे टेथिस सागर बंद हो गया और हिमालय का निर्माण हुआ.

Published at : 12 Oct 2024 08:56 AM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x