While returning from Paris PM Modi plane used Pakistan air space know who provides security to PM Modi in the air
[ad_1]
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पेरिस’ की यात्रा के बाद अब अमेरिका पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के विमान “इंडिया 1” ने पेरिस जाने के दौरान दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जब पीएम पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहे थे, तो उन्हें सुरक्षा कौन दिया होगा? आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
क्या है मामला?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस यात्रा से सीधे अमेरिका पहुंचे हैं. बता दें कि पेरिस जाने के समय जब अफगान हवाई क्षेत्र बंद था, तो पीएम मोदी जिस विमान में सवार थे, उस विमान को पाकिस्तान की अनुमति से उनकी सीमा के अंदर उड़ान भरनी पड़ी है. ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी का विमान शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट जैसे पाकिस्तानी क्षेत्रों से गुजरा है और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान की हवाई सीमा में रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के बाद आज यानी गुरुवार की सुबह सीधे अमेरिका पहुंचे हैं. उनका अमेरिकी दौरा दो दिनों का होगा, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे. इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी.
Table of Contents
पीएम मोदी की सुरक्षा
बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास होती है. एसपीजी एक्ट में संशोधन के बाद इस एजेंसी के पास सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा है. ये कमांडो बल प्रधानमंत्री को निकटतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है. आसान भाषा में समझिए तो पीएम के चारों ओर तत्काल घेरा एसपीजी कर्मियों का होता है.
पीएम मोदी की हवाई यात्रा
पीएम मोदी अगर किसी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की सवारी करने वाले होते हैं, तो कम से कम एक वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार रखा जाता है. जहां सुरक्षाबलों की तैनाती रहती है. पीएम के किसी भी यात्रा से पहले “रूट लाइनिंग या वैकल्पिक मार्ग पर तैनाती पहले से अच्छी तरह से की जाती है. इतना ही नहीं पीएम के आगमन से कम से कम 24 घंटे पहले, हवाई अड्डे / हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल तक एक पूर्ण पूर्वाभ्यास किया जाता है.”
हवा में कौन देता है सुरक्षा ?
अब आप सोच रहे होंगे कि पीएम मोदी जब पाकिस्तान हवाई क्षेत्र से गुजर रहे थे, तो उन्हें हवा में कौन सुरक्षा देता है. बता दें कि सभी देशों में इसको लेकर एक प्रोटोकॉल है कि अगर किसी भी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश की यात्रा पर जाते हैं, तो सारे सुरक्षा की जिम्मेदारी उस सामने वाले देश की होती है. लेकिन हां, इस दौरान उस देश के सुरक्षा एजेंसी अलर्ट रहती है और सामने वाले देश के साथ मिलकर सुरक्षा पर ध्यान देती है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जब पाकिस्तानी सीमा से आ रहे थे, तो उस समय पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के अलावा भारतीय एजेंसी और एयरफोर्स के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हैं, वो हवा में होने वाले सभी छोटे-बड़े बदलावों पर ध्यान देते हैं. इतना ही नहीं एयरफोर्स के विमान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 24*7 तैयार रहते हैं.
पीएम मोदी के विमान की खासियत
बता दें कि पीएम मोदी का ‘एयर इंडिया वन’ विमान कोई आम विमान नहीं है. ये दुनिया के सबसे खतरनाक और लग्जरी विमानों में एक है. ये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा में सुरक्षा करता है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान, दोनों बी 777 विमानों को एयर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना के पायलट उड़ाते हैं. वहीं एयर इंडिया वन में मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा है. जो जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें:हिंदूस्थान और हिंदुस्तान में क्या है बड़ा अंतर, जानिए क्यों इस पर शुरू हुआ सियासी बवाल
[ad_2]
Source link