Who wrote Hollywood on the hills of America how much did it cost Huge fire in the forests of Los Angeles
अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर का नाम सामने आने पर सबसे पहले हॉलीवुड का नाम याद आता है. क्योंकि हॉलावुड के कारण दुनियाभर में लॉस एंजेलिस को पहचान मिली है. लेकिन इस समय हर कोई लॉस एंजेलिस में लगी आग को बुझाने की दुआ कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं लॉस एंजेलिस की पहाड़ियों पर लगा हॉलीवुड किसने लिखा था और उस समय इसको बनाने में कितना खर्च आया था.
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग लगी है. जंगलों में लगी आग 11 वें दिन भी बेकाबू है. वहीं कई इलाके अभी भी जल रहे हैं और उनके नजदीक रहने वालों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक इस बीच आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जबकि दर्जनों लोग झुलसे हुए हैं. इतना ही नहीं अभी तक 12,300 से ज्यादा भवन जलकर राख हो चुके हैं. अमेरिका को इस आग से बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. इस आग के कारण 150 अरब डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा है.
लॉस एंजेलिस की पहाड़ियों पर Hollywood नाम किसने लिखा?
दुनियाभर में हॉलीवुड इंडस्ट्री किसी परिचय की मोहताज नहीं है. हॉलीवुड फिल्मों को देखने वालों की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है. वहीं सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों तक में आपने हॉलीवुड नाम का बोर्ड कहीं ना कहीं देखा होगा. लॉस एंजेलिस की पहाड़ियों पर ये बोर्ड लगा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बोर्ड को किसने और कब लगाया था?
1923 में बना था हॉलीवुड बोर्ड
लॉस एंजेलिस के पहाड़ियों पर लगे बोर्ड की असल तारीख किसी को पता नहीं है. लेकिन 1923 के अंत में लॉस एंजिल्स में कुछ समाचार रिपोर्टों में बिजली की रोशनी से जगमगाते हुए “हॉलीवुडलैंड” लिखे एक विशाल साइन के बारे में छपा था. हॉलीवुड साइन ट्रस्ट के अनुसार इस साइन की लागत 21,000 डॉलर थी. वहीं इसके डेवलपर्स में लॉस एंजिल्स टाइम्स के प्रकाशक हैरी चैंडलर भी शामिल थे. बता दें कि पहले इसपर “हॉलीवुडलैंड” लिखा था. लेकिन 1949 में इस साइन को नवीनीकृत किया गया और उस पर ‘हॉलीवुड’ लिखा गया था. जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड साइन को बनाने का मकसद लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाकों में विकास को बढ़ावा देना था. आज भी हॉलीवुड साइन ट्रस्ट ने इस साइन के इतिहास को संकलित किया है.
ये भी पढ़ें:पिंक लिक्विड क्या है, जिसका लॉस एंजेलिस में आग पर काबू पाने के लिए हो रहा है इस्तेमाल