Why are most pandas in China here know interesting facts
Why Are Most Pandas Found In China: हम जानते हैं कि सबसे ज्यादा पांडा की तादाद चीन में है. यह जानवर सबसे ज्यादा चीन में पाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पांडा सबसे ज्यादा चीन में ही क्यों पाया जाता है? दरअसल चीन के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए सबसे अनुकूल है. ऐसा माना जाता है कि पांडा चीन के मध्य भाग के मूल निवासी हैं.
ऐसा माना जाता है कि चीन के अलावा दुनिया के किसी देश में पांडा के अनुकूल हालात नहीं हैं. इस वजह से पांडा दुनिया के अन्य हिस्सों में बहुत कम संख्या में हैं, लेकिन चीन के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए बेहद अनुकूल है. इस वजह से पांडा इन क्षेत्रों में काफी तादाद में पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या इंसानों की आंतों में होता है दूसरा दिमाग, अगर हां तो यह कैसे करता है काम?
दुनियाभर में कितनी है पांडा की तादाद?
पांडा की गिनती आखिरी बार 2014 में हुई थी. जिसमें पता चला कि पांडा की संख्या पूरी दुनिया में तकरीबन 1900 है. इनमें से तकरीबन 400 पांडा ऐसे हैं जो चिड़ियाघर, सैंक्चुअरी और ब्रीडिंग सेंटर में इंसानों की निगरानी में हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि तकरीबन 50 पांडा ही चीन से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई पांडा किसी दूसरे देश में पैदा होता है तो भी उन पर चीन का ही स्वामित्व होगा.
ये भी पढ़ें-
किस जानवर को किस रंग में नजर आती है दुनिया? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
पांडा के बारे में कितना जानते हैं आप?
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पांडा को पाण्डा भालू भी कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं पांडा का आहार 98 फीसदी बांस से मिलता है. पांडा के पंजे में पांच उंगलियां और एक अंगूठा होता है, जिससे उसे बांस पकड़ने में मदद मिलती है. साथ ही पांडा एकांतवासी (Loner) जानवर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मादा पांडा अपने क्षेत्र में किसी दूसरी मादा को नहीं आने देता. इसके अलावा नवजात पांडा छोटे, गुलाबी, अंधे, और दांतविहीन (Toothless) होते हैं.
ये भी पढ़ें-
अगर इन जगहों पर गए तो जा सकती है आपकी जान! अमेरिका के 11 सबसे खतरनाक शहर