Why Arrest Just Before Elections: Supreme Court Question To ED In Arvind Kejriwal Case – अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनाव से ठीक पहले क्यों? : सुप्रीम कोर्ट का ED से सवाल



a1ooga8 supreme court of india 650x400 14 February 22.jpg?ver 20240422 Why Arrest Just Before Elections: Supreme Court Question To ED In Arvind Kejriwal Case - अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनाव से ठीक पहले क्यों? : सुप्रीम कोर्ट का ED से सवाल

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने ED से बड़े सवाल किए हैं. जस्टिस संजीव खन्ना ने आम चुनावों से पहले गिरफ्तारी के वक्त पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले गिरफ्तारी क्यों ? ED शुक्रवार को सवालों का जवाब देगी.

यह भी पढ़ें

कोर्ट ने कहा, “क्या न्यायिक कार्यवाही के बिना आप यहां जो कुछ हुआ है उसके संदर्भ में आपराधिक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं. इस मामले में अब तक कुर्की की कोई कार्यवाही नहीं हुई है और यदि हुई है तो दिखाएं कि मामले में केजरीवाल कैसे शामिल है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,  “जहां तक मनीष सिसौदिया मामले की बात है. पक्ष और विपक्ष में निष्कर्ष हैं. तो हमें बताएं कि केजरीवाल मामला कहां है? उनका मानना है कि धारा 19 की सीमा, जो अभियोजन पर जिम्मेदारी डालती है, न कि आरोपी पर, काफी ऊंची है और इस प्रकार नियमित जमानत की मांग नहीं होती. क्योंकि वे धारा 45 का सामना कर रहे हैं और जिम्मेदारी उन पर आ गई है. तो हम इसकी व्याख्या कैसे करें. क्या हम सीमा को बहुत ऊंचा बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति दोषी है उसका पता लगाने के लिए मानक समान हो.

कोर्ट ने सवाल खड़े करते हुए कहा, “कार्यवाही शुरू होने और फिर गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई के बीच का इतने समय का अंतराल क्यों ?

ये भी पढ़ें:- 

“मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं”: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा



Source link

x