Why Auto Rikshaw Have Three Wheels Know The Reason Behind This
Why There Are Three Wheels In Auto: एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किसी वाहन की जरूरत होती है. कुछ लोगों के पास अपनी खुद की गाड़ी होती है, वहीं बहुत सारे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आपने ऑटो तो देखे ही होंगे. बहुत से लोगों ने तो इनकी सवारी भी की होगी. क्या कभी आपने यह सोचा है कि जहां सभी गाड़ियों में चार पहिए होते हैं तो फिर ऑटो में तीन पहिए क्यों होते हैं? क्यों इनमें भी चार पहिए नहीं लगा दिए गए? दरअसल, इसके पीछे एक नहीं कई वजह हैं. आइए सभी के बारे में जानते हैं.
Table of Contents
लागत
तीन-पहिए वाले ऑटो आमतौर पर चार-पहिया ऑटो की तुलना में कम खर्चीले होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें कम पुर्जों और कम जटिल इंजीनियरिंग की आवश्यकता होती है.
आकार
तीन-पहिया ऑटो चार-पहिया वाहन की तुलना में छोटे होते हैं, जिससे उन्हें तंग जगहों में पार्क करने और चलाने में आसानी होती है. खासतौर पर भीड़भाड़ वाले शहरों में ये काफी फायदेमंद होते है.
फ्यूल एफिशिएंसी
तीन-पहिया ऑटो ईंधन की बहुत ज्यादा खपत भी नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास हवा का प्रतिरोध कम होता है और उन्हें मूव करने के लिए कम शक्ति की जरूरत होती है.
तीन पहिए वाले ऑटो का इस्तेमाल ज्यादातर सवारी ढोने या माल ढोने जैसे कामों में किया जाता है. ऐसे में गाड़ी भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से चल सके, इसलिए इनमें तीन पहिए ही लगाए जाते हैं. हालांकि, तिपहिया ऑटो में कुछ कमियां भी हैं.
स्थिरता
कुछ स्थितियों में तिपहिया ऑटो चार पहिया वाहन की तुलना में कम स्थिर होते हैं, जैसे गीली या बर्फीली सड़कों पर कॉर्नरिंग या ड्राइव करते समय.
कम पेलोड
तीन-पहिया ऑटो में आमतौर पर चार-पहिया ऑटो की तुलना में कम पेलोड क्षमता होती है. यानी ये कम माल या यात्रियों को ले जा सकते हैं.
इस प्रकार कहा जा सकता है कि तीन पहिए वाले ऑटो के अपने फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं. ये व्यक्तिगत जरूरत पर और इंसान की इच्छा पर निर्भर करता है कि उसे 3 पहिए वाला ऑटो चलाना है या 4 पहियों वाला. ऑटो में 3 पहिए होने की वजह यही है कि ये सवारी ढोने के लिए बने होते हैं, ऐसे में इनमें 4 पहिए लगाकर खर्चा बढ़ाना और कई कामों को और मुश्किल करना होगा. इसीलिए ऑटो में 3 पहिए ही रखे जाते हैं.