why cant you get out of the quilt in the cold know the reason behind this
सर्दियों के मौसम में गर्म रजाई में सोना कितना अच्छा लगता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ठंड के मौसम में रजाई से बाहर निकलना इतना मुश्किल क्यों होता है? और क्यों ठंड के मौसम में हमारा मन हमें रजाई से बाहर निकलने की इजाजत नहीं देता? आखिर ऐसा क्या है जो हमें रजाई की गर्माहट में इतना आरामदायक महसूस होता है और बाहर के ठंडे मौसम में जाने से रोकता है? चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जानते हैं.
यह भी पढ़ें: नर मच्छरों को बहरा करने की बात क्यों कर रहे हैं साइंटिस्ट? जानें क्या है डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का ये तरीका
क्यों ठंड के मौसम में आसानी रजाई से बाहर नहीं निकल पाते हम?
हमारे शरीर का तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस होता है. शरीर के अंदर एक जटिल तंत्र होता है जिसे थर्मोरेग्यूलेशन कहते हैं. यह तंत्र हमारे शरीर के तापमान को स्थिर रखने का काम करता है. जब बाहर का तापमान कम होता है तो हमारा शरीर अपनी गर्मी को बचाने के लिए कई तरह के उपाय करता है. जैसे जब बाहर का तापमान कम होता है तो शरीर की रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं, जिससे गर्मी शरीर के अंदर ही रहती है.
ठंड लगने पर हमारे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है ताकि शरीर के चारों ओर एक हवा की परत बन जाए जो शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोके. इसके अलावा जब तापमान बहुत कम होता है तो शरीर कंपन करने लगता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा शरीर गर्मी पैदा करता है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात रहते हैं ये जवान, इस कैटेगरी की मिली है सिक्योरिटी
ठंड में क्यों अच्छी लगती है रजाई?
रजाई एक तरह का इन्सुलेटर होती है. यह शरीर से निकलने वाली गर्मी को रोककर हमारे शरीर को गर्म रखती है. जब हम रजाई में सोते हैं तो हमारा शरीर एक आरामदायक तापमान पर होता है. रजाई के अंदर का तापमान हमारे शरीर के तापमान के लगभग बराबर होता है.
जब हम रजाई से बाहर निकलते हैं तो हमें ठंड का अहसास होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाहर का तापमान हमारे शरीर के तापमान से काफी कम होता है. इस तापमान के अंतर के कारण हमारा शरीर गर्मी खोने लगता है और हमें ठंड लगती है. इसके अलावा ठंड के मौसम में रजाई से बाहर निकलने में कठिनाई का एक मनोवैज्ञानिक कारण भी होता है. जब हम गर्म रजाई में सोते हैं तो हमें बहुत आराम मिलता है और हम आलसी हो जाते हैं. इस स्थिति में हम अपने आप को गर्म रखने के लिए रजाई में ही रहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी, जानें कैसे होती है आरोपी की गिरफ्तारी और क्या है इसकी सजा