Why do doctors wear green clothes during surgery you may not know the answer


दुनियाभर में कई अलग-अलग पेशे के लिए कुछ ड्रेसकोड बने हुए हैं. जैसे भारत में वकीलों के लिए काला कोट, डॉक्टर्स के लिए सफेद कोट और पुलिस के लिए खाकी रंग की ड्रेस है. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि जब डॉक्टर ओपीडी में मरीज देखने के अलावा सर्जरी के लिए जाते हैं, तो उस दौरान वो हरे रंग का कपड़ा पहनते हैं. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.  

सर्जरी के लिए हरे रंग का ड्रेस

आपने देखा होगा कि सर्जरी के समय डॉक्टर्स हरे रंग के कपड़े ही पहनते हैं? लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है क डॉक्टर्स हरे रंग का ही कपड़ा क्यों पहनते हैं, वो सर्जरी के दौरान पीला,लाल,नीला या दूसरे रंग का कपड़ा क्यों नहीं पहनते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. 

कब शुरू हुआ था हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल

बता दें कि हरे रंग के कपड़े पहनने की शुरुआत साल 1914 में एक प्रभावशाली डॉक्टर ने किया था. उन्होंने उस समय हॉस्पिटल में पहने जाने वाले पारंपरिक रंग सफेद को हरे रंग में बदल दिया था. इसके बाद से ये चलन में आया है. आज के वक्त ज्यादातर डॉक्टर्स हरे रंग के कपड़ों में ही सर्जरी करते हैं. हालांकि कुछ डॉक्टर्स आज भी सफेद और नीले कपड़ों में भी सर्जरी करते हैं. 

हरे रंग के पीछे क्या है साइंस

अब सवाल ये है कि हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करने से क्या फायदा होता है और इसके पीछे साइंस क्या कहता है. बता दें कि नीले कपड़ों में सर्जरी करने के पीछे एक साइंस है. क्योंकि यदि आप रोशनी वाली जगह से घर में प्रवेश करते हैं, तो आपकी आंखों के सामने एक पल के लिए अंधेरा छा जाता है. ऐसे में घर के अंदर यदि आप हरे या नीले रंग के संपर्क में आते हैं, तो ऐसा नहीं होता है. ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों के साथ भी ऐसा ही होता है. वहां उन्हें हरे-नीले कपड़ों में चीजें ज्यादा बेहतर दिखती हैं. हालांकि कई डॉक्टर्स इससे सहमत नहीं है.

इन रंगों में होती है शांति 

हरा और नीला रंग इस्तेमाल करने के पीछे एक और कारण भी है. बता दें कि नीला और हरा रंग आंखों को सुकून देता है. इसके अलावा तनाव को कम करता है. क्योंकि डॉक्टर किसी मरीज का ऑपरेशन कर रहे होते हैं, तो वह और उनके साथी बेहद तनाव में रहते हैं. ऐसे में जब उनके आसपास नीले और हरे रंग के कपड़े में लोग मौजूद रहते हैं, तो उनकी मनोदशा स्थिर रहती है. 

ये भी पढ़ें:स्पेस में बीमार होने पर कैसे होता है एस्ट्रोनॉट्स का इलाज, जान लीजिए तरीका



Source link

x