Why do pilots shout Mayday Mayday Know what it means
साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. साउथ कोरिया में बीते रविवार को हुआ विमान हादसा इतना खतरनाक था कि 179 यात्रियों की इसमें मौत हो गई है. इस हादसे में सिर्फ दो यात्री ही बचे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विमान के पायलट Mayday Mayday शब्द क्यों चिल्लाते हैं और इसका क्या मतलब होता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
पायलट क्यों चिल्लाते हैं Mayday Mayday?
विमान और एयरलाइंस के अपने कई शब्द होते हैं, जो उनका कोड वर्ड होता है. इन शब्दों का इस्तेमाल पायलट समेत एयरलाइंस के लोग एक दूसरे को कोड वर्ड में सूचना देने के लिए करते हैं. इसमें से कुछ शब्द सुनने में इतने हल्के लगते हैं,लेकिन असल में उनका मतलब एक आपातकाल स्थिति में क्रू मेंबर्स को अलर्ट करना होता है. इन्हीं शब्दों में एक शब्द Mayday Mayday भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Mayday Mayday शब्द का मतलब क्या होता है और पायलट इन शब्दों का इस्तेमाल कब और किन परिस्थितियों में करता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
ये होता है Mayday Mayday का मतलब
बता दें कि Mayday शब्द का इस्तेमाल पायलट आपातकाल में करते हैं. दरअसल आपातकाल की स्थिति में पायलट ‘Mayday’ शब्द तीन बार बोलते हैं, क्योंकि इससे सुनने वाले क्रू मेंबर्स अलर्ट हो जाते हैं. हालांकि पायलट इस शब्द का इस्तेमाल हमेशा नहीं कर सकता है. इस Mayday Mayday शब्द का इस्तेमाल सिर्फ आपातकाल स्थिति में किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पायलट सीधे क्यों नहीं बोलता है कि आपातकाल की स्थिति है. दरअसल विमान में सफर करने वाले यात्रियों को अगर ये पता चलेगा कि आपातकाल की स्थिति है, तो फ्लाइट में भगदड़ मच जाएगा. यही कारण है कि पायलट कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
Mayday सुनकर क्रू हो जाते हैं अलर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि ‘Mayday’ शब्द का इस्तेमाल डिस्ट्रेस कॉल में किया जाता है. इसका मतलब होता है कि विमान और यात्रियों की जान संकट में है और आपातकालीन मदद की ज़रूरत है. आपातकाल की स्थिति में रेडियो हस्तक्षेप और तेज़ शोर के कारण पायलटों को तीन बार इस शब्द दोहराने के लिए कहा जाता है. बता दें कि ‘Mayday’ शब्द की शुरुआत 1920 में हुई थी. उस दौरान लंदन के क्रॉडॉन एयरपोर्ट पर रेडियो ऑफ़िसर फ़्रेडरिक स्टैनली मॉकफ़ोर्ड ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था. उन्होंने फ़्रेंच शब्द ‘m’aider’ का इस्तेमाल करके ‘Mayday’ शब्द बनाया था. ‘M’aider’ का फ़्रेंच में मतलब होता है कि ‘मेरी मदद करो’.
ये भी पढ़ें:न्यू ईयर पर पार्टी में कितने डेसीबल तक बजा सकते हैं गाना? जानिए क्या है नियम