Why Is Howrah Bridge Closed At 12 Every Night Know Reason No Nut Bolt Used To Make This Bridge
Howrah Bridge : कोलकाता शहर की खूबसूरती हर किसी को पसंद आती है. विदेश से आए यात्रियों को तो यह शहर बेहद पसंद आता है. यहां पर कई ऐसी स्मारक हैं, जो शहर में आकर्षण का केंद्र हैं. अगर आप कभी कोलकाता गए हैं या फिर उसके बारे में कुछ सर्च किया है तो आपने हावड़ा ब्रिज के बारे में जरूर सुना होगा. यह ब्रिज काफी सुंदर है, लेकिन इसे लेकर एक अजीब बात भी है. यह ब्रिज रात के 12 बजे बंद कर हो जाता है. आइए जानते हैं इस अजीब बात के पीछे की कहानी.
12 बजे बंद हो जाता है हावड़ा ब्रिज
कोलकाता का हावड़ा ब्रिज एक कैंटिलीवर ब्रिज है, जो पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर बना हुआ है. हावड़ा ब्रिज को हर रात 12 बजे कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है. दरअसल, वहां के आसपास के लोगों का मानना है कि रात के 12 बजे ब्रिज के टूटने का खतरा बढ़ जाता है. अब सवाल है कि क्यों? क्या सच में इस बात में सच्चाई है? आइए जवाब जानते हैं.
दो खंभों पर खड़ा है हावड़ा ब्रिज
इस ब्रिज को अंग्रेजों ने बनाया है और यह वास्तुकला का नमूना है. ब्रिज को लेकर कई कहानियां चलती हैं. हावड़ा ब्रिज पर हर रात 12 बजे कुछ देर के लिए ट्रेन, कार और नाव पर रोक लगा दी जाती है. इस समय सब कुछ रुक जाता है. दरअसल, अंग्रेजों ने इस ब्रिज को सिर्फ दो खंभे पर खड़ा बनाया हुआ है. ब्रिज सिर्फ 280 फीट ऊंचे दो खंभों पर टिका हुआ है. इन दोनों खंभों के बीच की दूरी डेढ़ हजार फीट है. अगर पुल पर अधिक वजन होगा तो यह गिर सकता है.
पुल बनाने वाले इंजीनियर्स ने क्या कहा था?
इस पुल को बनाने वाले इंजीनियर्स ने कहा था कि खंभे अगर कभी गिरेंगे तो 12 बजे ही गिरेगा. ऐसा इंजीनियर्स ने पुल के बन जाने के बाद कहा था. यह मिथक पूरे विश्व में काफी प्रचलित है. अगर आप कोलकाता जाते हैं तो आपको वहां पर भी यह सुनने के लिए मिल जायेगा.
यह भी पढ़ें – 80,000 रुपये से ज्यादा है इस अंडरवियर की कीमत, जानिए दुनिया की सबसे महंगी चड्डी में क्या है खास