WI vs BAN: 2 बल्लेबाज शतक से चूके लेकिन इसने कर दिया कमाल, बांग्लादेशी गेंदबाजों को थूरा, जड़ी सेंचुरी
नई दिल्ली. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (Ban vs Wi) के बीच पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहले दिन के खेल में रन पर अपनी पारी 250 पर समाप्त की थी. दूसरे दिन जब वह खेलने उतरी तो उन्होंने 385 से अधिक रन बना दिए. वेस्टइंडीज के लिए 3 प्लेयर्स ने अब तक शानदार पारी खेली है. 2 शतक से चूक गए लेकिन जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार शतक जड़ा दिया. बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. बांग्लादेश के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.
पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए थे. जिसमें मिकाइल लुइस के 94 रन और एलिक एथानाजे के 90 रन शामिल थे. मिकाइल ने गेंदों में रन बनाए थे तो वहीं, एथानाजे ने 130 गेंदों में 90 रन ठोके थे. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत जस्टिन ग्रीव्स और जोशुआ डि सिल्वा करने के लिए उतरे. जो पहले दिन क्रमश: 11 और 14 रन पर खेल रहे थे.
दूसरे दिन के खेल में जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जडा. वह अब भी नाबाद हैं. उनके साथ आए जोशुआ डि सिल्वा खेलने के लिए उतरे थे. जो 14 रन बनाकर ही आउट हो गए. ग्रीव्स का साथ केमर रोच दे रहे हैं जो 50 से भी अधिक रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज ने पहली ईनिंग में ओवर में स्कोर कर लिया है. देखना होगा कि वह इस स्कोर को कहां तक लेकर जाते हैं. बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे दिन के खेल में उन्हें 2 विकेट मिले जो हसन महमूद ने लिए.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 24:10 IST