Will Increase OBC Reservation In Panchayati Raj From 23 Percent To 42 Percent Rahul Gandhi – पंचायती राज में ओबीसी आरक्षण 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करेंगे : राहुल गांधी



fvme38v8 rahul gandhi Will Increase OBC Reservation In Panchayati Raj From 23 Percent To 42 Percent Rahul Gandhi - पंचायती राज में ओबीसी आरक्षण 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करेंगे : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि जब तेलंगाना का गठन हुआ, तो पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों को राजनीति में जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहला कदम जाति आधारित सर्वेक्षण कराना होगा.

कांग्रेस नेता ने कहा, “हम जानना चाहेंगे कि इस देश में पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कितने लोग हैं. यदि पिछड़ों की आबादी 50 फीसदी है तो उनकी भागीदारी 50 फीसदी होनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य सत्तारूढ़ बीआरएस को सत्ता से हटाकर ‘तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना’ और उसके बाद केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘सत्ता से हटाना’ है.

राहुल गांधी ने कहा, “केसीआर (के. चंद्रखेशर राव) को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का ‘तूफान’ आने वाला है. ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी.” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री (के. चंद्रशेखर राव) पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किया क्या है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने बनाया था, जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाई हैं.”

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के युवाओं के समर्थन से विकास किया. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस ही थी जिसने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा पूरा किया और हैदराबाद को ‘दुनिया की आईटी राजधानी’ बनाया. उन्होंने कहा, “मुकाबला ‘दोराला (सामंती) तेलंगाना और ‘प्रजाला’ (जनता के) तेलंगाना के बीच है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि शराब और रेत समेत सभी विभाग ‘जहां से पैसा बनता है’, मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि लोग जब एक अलग राज्य चाह रहे थे, तब उन्होंने ‘जनता के तेलंगाना’ का सपना देखा था, लेकिन ‘केसीआर’ केवल एक परिवार के सपने को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने ‘केसीआर’ पर कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर ‘लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटने’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उनके (केसीआर के) भ्रष्टाचार के उदाहरण तेलंगाना के कोने-कोने में देखे जा सकते हैं.’

राहुल गांधी ने हाल में यह खबर आने के बाद कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था कि बैराज के खंभे डूब गए हैं. गांधी ने आरोप लगाया कि ‘धरणी’ एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली बीआरएस सरकार द्वारा लाई गई थी, लेकिन किसानों की जमीन छीन ली गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस विधायक ‘दलित बंधु’ योजना (प्रति दलित परिवार 10 लाख रुपये का अनुदान) में तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह उनकी पार्टी ही थी जो अविभाजित आंध्र प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराती थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार वर्तमान विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने के बाद भी किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति जारी रखेगी.

उन्होंने कांग्रेस की अन्य चुनावी ‘गारंटियों’ पर भी प्रकाश डाला, जिनमें 2,500 रुपये प्रति माह, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो कांग्रेस द्वारा घोषित की जा रही ‘छह गारंटी’ को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर एक परिवार का शासन चलाते हैं. गांधी ने कहा कि कांग्रेस ‘पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों’ की सरकार लाना चाहेगी. उन्होंने कहा, केसीआर द्वारा लोगों से लूटी गई राशि कांग्रेस अगले पांच वर्षों में लोगों के बैंक खातों में जमा कर देगी. उन्होंने साथ ही, ये आरोप भी लगाया कि बीआरएस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच सांठगांठ है. उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस ने लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार का समर्थन किया था.

उन्होंने एआईएमआईएम पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है वहां वह (एआईएमआईएम) अपने उम्मीदवार उतारती है. उन्होंने कहा कि चुनावी मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और भाजपा चुनाव में बीआरएस की मदद कर रही हैं.

राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी को ‘पंचर’ कर दिया है. अब, वह तेलंगाना में नजर नहीं आएंगे. लेकिन, वह पीछे से केसीआर की मदद कर रहे हैं. राहुल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि कांग्रेस को तेलंगाना में हराना चाहिए और बीआरएस को विजयी बनाना चाहिए.

तेलंगाना के लोगों के लिए कांग्रेस की छह ‘गारंटी’ के वादे पर उन्होंने कहा कि ये आश्वासन केसीआर और नरेन्द्र मोदी के वादों की तरह खोखले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है. उसके बाद, हम दिल्ली (केंद्र में) में नरेन्द्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

राहुल गांधी ने तेलंगाना के गठन के मुद्दे पर कड़े विरोध के बावजूद इसे साकार करने में कांग्रेस और सोनिया गांधी की भूमिका को याद किया. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, तेलंगाना एक परिवार के लिए नहीं बना था. तेलंगाना की संपत्ति एक परिवार के पास चली गई है. उन्होंने कहा कि चुनावी मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है और कांग्रेस राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को हरा देगी.

 



Source link

x