Will the people of UP get relief from the scorching heat due to the changed weather in Delhi, meteorologist said this – News18 हिंदी
अंजलि सिंह राजपूत / लखनऊ: दिल्ली में बीती शाम बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन दिल्ली में बदले मौसम से यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और तेज आंधी का असर देखने के लिए मिला, जबकि लखनऊ समेत कई जिलों में दिल्ली के मौसम का असर बिल्कुल भी देखने के लिए नहीं मिला. बल्कि रात और दिन का अधिकतम तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. दिन में भी लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ ही लू से परेशान रहे.
इस पर जब लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ मौसम केंद्र ने 23 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर की बात पहले ही बता दी थी और वही सच साबित हुई. यह पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली से होता हुआ यूपी पहुंचा था. हालांकि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसका असर नहीं रहा. कुछ ही जिलों में इसका असर नजर आया है. फिलहाल अब किसी भी तरह के पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट आने वाले दिनों में नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है.
आज ऐसा रहेगा तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 07:59 IST