Will there be relief from the heat from today or will the heat create havoc – News18 हिंदी


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इस साल गर्मी का प्रचंड रूप देखने के लिए मिल रहा है. 2022 के बाद 2024 में गर्मी जमकर तांडव मचा रही है. आलम यह है कि प्रदेश का अधिकतम तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. मौसम केंद्र का लोगों के लिए सावधानी बरतने का अलर्ट भी जारी है. यही नहीं रात का तापमान भी अधिकतम तापमान के करीब पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच जहां प्रदेशवासी परेशान हैं, ऐसे में लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से आ रहा ताजा अपडेट आपको राहत दे सकता है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज यानि सोमवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जबकि कुशीनगर और गोरखपुर जैसे जिलों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं  चलेंगी, जो लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत देंगी. हवाओं की वजह से लोगों को दोपहर के वक्त सड़कों पर निकलने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल अभी एक से दो दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और गर्मी फिर बढ़ेगी.

तप रहे हैं ये जिले

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर शहर, आगरा, प्रयागराज और लखीमपुर जैसे जिले उत्तर प्रदेश के सबसे गर्म हैं. जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather



Source link

x