Winter Market: धनबाद में सिर्फ एक महीने लगता है ये कपड़ा बाजार, 2000 में मिल रही लेदर जैकेट
धनबाद: धनबाद के कोहिनूर मैदान में हर साल सर्दियों के मौसम में लहेसा मार्केट लगती है, जो गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए मशहूर है. यह बाजार एक महीने तक चलता है और यहां जैकेट, स्वेटर, कंबल समेत हर प्रकार के गर्म कपड़े मिलते हैं. इस बाजार में हर उम्र और जरूरत के अनुसार अलग-अलग ब्रांड और वैरायटी के कपड़े उपलब्ध हैं. बाजार की दुकानदार ऋद्धि ने बताया कि लहेसा मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में पैराशूट जैकेट और लेदर जैकेट हैं.
इतनी है जैकेट की कीमत
इन जैकेट्स की खासियत है कि इन्हें पहनने पर ठंड का एहसास बिल्कुल नहीं होता. लेदर जैकेट की कीमत 1500 से 2100 रुपये के बीच है, जबकि पैराशूट जैकेट 1200 से शुरू होकर 2000 रुपये तक उपलब्ध हैं. इनके अलावा महिलाओं और गर्ल्स के लिए भी काफी यूनिक और अलग-अलग डिजाइन के फर वाले जैकेट हैं. आजकल गर्ल्स में ज्यादा न्यूट्रल कलर ज्यादा बिक रहा है, जिसमें स्वीट लेदर मात्र 1540 रुपये मिलेगा. इसके अलावा गर्ल्स में एक टोपी वाली जैकेट है, जो पिंक कलर की है, आजकल काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी कीमत मात्र 1890 रुपये है.
यहां लगती हैं 50 दुकानें
आगे बताया, लहेसा मार्केट की सबसे बड़ी खासियत इसकी समय और सुविधाजनक खरीदारी है. यह बाजार गरम जैसे रूप में सजा होता है, जिसमें करीब 50 दुकानें हैं. ग्राहक एक ही स्थान पर घूमकर अपनी जरूरत के सभी कपड़े खरीद सकते हैं, जिससे समय की बचत होती है. यह बाजार न केवल धनबाद, बल्कि आसपास के इलाकों से भी ग्राहकों को आकर्षित करता है. बाजार में किफायती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता के गर्म कपड़े उपलब्ध होने के कारण यह हर वर्ग के लिए उपयुक्त है।
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 24:06 IST