Woman Found Alive In Coffin After Declared Death By Doctors In Ecuador


Viral Video: इक्वाडोर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था लेकिन ये महिला जिंदा निकली. महिला के जिन्दा होने की बात तब सामने आई, जब अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो गई थी. तभी ताबूत के भीतर से गहरी सांस की आवाजें आने लगी, जिसके बाद जिंदा बुजुर्ग महिला को देख सब दंग रह गए. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 76 वर्षीय बेला मोंटोया नामक बुजुर्ग महिला को स्ट्रोक के कारण एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला के इलाज से हाथ खड़े कर दिए. डॉक्टरों ने महिला को मृत बता दिया था. जिसके बाद वृद्ध महिला के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए. करीब-करीब सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इसके महिला जिंदा लौटी, जिसके बाद बेला मोंटोया के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. 

हॉस्पिटल ने डेथ सर्टिफिकेट तक बना दिया

रिपोर्ट की अनुसार, अस्पताल ने महिला का डेथ सर्टिफिकेट तक बना दिया था लेकिन जिंदा होने पर महिला को फिर उसी अस्पताल में ले जाया गया, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत के दौरान महिला के बेटे गिल्बर्ट बलबेरन ने कहा कि वह अब स्थिर स्थिति में हैं. वह ऑक्सीजन पर हैं. उनका हार्ट भी ठीक है. बेटे ने आगे कहा कि ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं. मैं चाहता हूं कि वह जिंदा रहें और मेरे साथ रहें.’

हार्ट अटैक के बाद कराया गया था भर्ती 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इक्वाडोर का स्वास्थ्य मंत्रालय अब इस मामले की जांच कर रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण मोंटोया को भर्ती कराया गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की थी. बुजुर्ग महिला के जिंदा बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: Skin Cancer: स्किन कैंसर के मरीजों की बढ़ती तादात से परेशान है यह देश, सरकार देगी सन्सक्रीन





Source link

x