Woman Part Of Indian Crew On Board Ship Seized By Iran Safely Reached Home Says Ministry Of External Affairs – ईरान में इजरायल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटीं, बाकियों की रिहाई के लिए मंत्रालय कर रहा संपर्क


ईरान में इजरायल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटीं, बाकियों की रिहाई के लिए मंत्रालय कर रहा संपर्क

कैडेट ऐन टेस्सा जोसेफ केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं.

नई दिल्ली:

ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच इजरायली जहाज (कंटेनर शिप) पर बंधक बनाए गए 17 भारतीयों में से एक महिला सदस्य की देश वापसी हो गई है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय क्रू टीम में शामिल केरल की रहने वाली कैडेट ऐन टेस्सा जोसेफ कोचीन पहुंच चुकी हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, बाकी 16 बंधकों की रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार ईरान के संपर्क में है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान के विदेश मंत्री के साथ भारतीय बंधकों की रिहाई को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें





Source link

x