Woman Throws Disabled Son Into Crocodile Infested River After Fight With Husband Police – पति से लड़ाई के बाद महिला ने दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंका : पुलिस
कर्नाटक की 26 वर्षीय महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर जिले के दांडेली तालुक में अपने 6 वर्षीय दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया. इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि दंपत्ति की अक्सर अपने बड़े बेटे की विकलांगता को लेकर झगड़ा होता था, जो जन्म से ही गूंगा था. दोनों का एक छोटा बेटा भी है जिसकी उम्र 2 वर्ष है.
यह भी पढ़ें
सावित्री का पति रवि कुमार (27) अक्सर उससे उनके बड़े बेटे की मूकावस्था को लेकर लड़ता था और कहता था कि तुमने गूंगे बच्चे को जन्म क्यों दिया है. पुलिस ने कहा, कुछ मौकों पर वह कथित तौर पर उससे “बच्चे को फेंक देने” के लिए कहा करता था. शनिवार को भी इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ और निराश सावित्री ने कथित तौर पर अपने बड़े बेटे को काली नदी से सीधे जुड़ी एक बेकार नहर में फेंक दिया, जिसमें मगरमच्छ रहते हैं.
पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वो मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई. पुलिस अधिकारी ने बताया, “रविवार सुबह उन्हें बच्चे का शव मिला और उसके शरीर पर गंभीर चोटों, काटने के निशान और एक हाथ भी गायब था, जिससे पता चलता है कि बच्चा मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया था.”
पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, “हमने डांडेली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (किसी भी अपराध के लिए उकसाना, उकसाया गया कार्य किया जाता है तो इसकी सजा के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है) और 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना के संबंध में पति और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.”