Women Asian Champions Trophy 2024: भारत ने लगाया जीत का चौका, सेमीफाइनल में धांसू एंट्री


नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के रथ पर सवार है. भारत ने पेरिस ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट चीन को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. मेजबान टीम ने अपनी से उंची रैंकिंग वाली चीन की टीम को 3-0 से हराया. भारत की इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ा होगा. भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) की मदद से दो मैदानी गोल किए जबकि टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

विश्व में छठे नंबर की टीम चीन के खिलाफ यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. अब दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत चार मैच में आठ अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. चीन चार मैच में छह अंक से दूसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत अपना राउंड रॉबिन अभियान रविवार को जापान के खिलाफ खत्म करेगा. छह टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 20:00 IST



Source link

x