Women of self-help groups are becoming self-reliant by growing organic vegetables in vacant barren land…
Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड अकलतरा की सम्मिलि स्व सहायता समूह की महिलाएं आर्गेनिक सब्जियां उगाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. जैविक खाद डालकर महिलाएं टमाटर ,धनिया ,मिर्ची, भाटा, पालक भाजी, लाल…और पढ़ें
समूह की महिलाओं द्वारा लगाया गया ऑर्गेनिक सब्जी
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन भी स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, इन दिनों अकलतरा विकासखंड की सम्मिलि स्व सहायता समूह की महिला आर्गेनिक खेती कर हरि भरी सब्जियां उगा रही हैं.
जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड अकलतरा की सम्मिलि स्व सहायता समूह की महिलाएं आर्गेनिक सब्जियां उगाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. जैविक खाद डालकर महिलाएं टमाटर ,धनिया ,मिर्ची, भाटा, पालक भाजी, लाल भाजी जैसे कई प्रकार की सब्जियां उत्पादन कर रही हैं. स्व सहायता समूह की महिलाएं किस तरह से काम कर रही है.
आर्गेनिक सब्जियां उगाने का काम
समूह की महिला निर्मला सर्वेश बताती हैं कि कलेक्टर और जनपद के अधिकारी के मार्गदर्शन और सहयोग से जनपद पंचायत अकलतरा के पास की खाली पड़ी शासकीय जमीन को समूह की महिलाओं को दिए है. जिससे समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद डालकर आर्गेनिक सब्जियां उगाने का काम कर रही है, निर्मला ने बता रही है कि सब्जी में लाल भाजी, पालक भाजी, बर्रे भाजी, धनिया, मिर्ची, टमाटर, मूली, भाटा और मेथी का उत्पाद कर रही हैं. भाजी तैयार हो चुकी है जिसे अच्छे दामों पर मार्केट में बेच रही है. जिससे इनकम का साधन मिल रहा है.
जैविक खाद से उगा रहे सब्जी
वही महिला समूह की शारदा देवी खूंटे बता रही हैं कि गोबर खाद से सब्जी की खेती कर रही हैं, जिससे सब्जी का उत्पाद काफी अच्छा हुआ हैं .महिलाएं भाजी बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं, महिलाओं को सब्जी बेचने कही जाना नहीं पड़ता अकलतरा नगर के लोग इस जैविक खाद से उगे हुए सब्जी को काफी पसंद कर रहे हैं. यहां लोग सब्जी खरीदने इस जगह पर पहुंच रहे हैं. विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जैविक खाद से उगाई गई हरि भरी सब्जियों की हर कोई तारीफ कर रहा हैं.
महिलाएं कर रही आर्गेनिक खेती
अकलतरा जनपद के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जनपद कार्यालय के पीछे बंजर जमीन पड़ी थी, इसमें कृषि विभाग का सहयोग लिया गया हैं. जमीन की मिट्टी काफी अच्छी हैं, क्यों इस बंजर जमीन में गोबर खाद से जैविक खेती कर हरि भरी सब्जियां उगाई जाए ताकि अकलतरा क्षेत्र के किसानो को प्रदर्शनी के माध्यम से अच्छा संदेश जा सके. जनपद सीईओ ने और बताया की खुद की मेहनत से समूह की महिलाएं आर्गेनिक खेती कर रही हैं. महिलाएं सब्जी उगाने गोबर खाद का उपयोग कर रही है. इस जैविक खेती से सब्जी काफी अच्छी हो रही हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को भी अच्छा संदेश जा रहा, साथ ही साथ हरि भरी सब्जियां उगाकर मार्केट से ज्यादा भाव में सब्जी बेच कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. अकलतरा नगर के लोग जैविक खाद से उगे हुए सब्जी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
January 21, 2025, 14:20 IST