Women T20 Asia Cup: T20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान


Harmanpreet Kaur- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Harmanpreet Kaur

Indian Women Team T20 Asia Cup: महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से खेला जाना है और इसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खूब रन बनाए हैं। टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं 4 प्लेयर्स को रिजर्व में रखा गया है। 

एशिया कप के लिए टीम में शामिल किए गए दो विकेटकीपर

भारतीय टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को जगह मिली है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही हैं। टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष और उमा छेत्री को मौका मिला है। वहीं शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी शानदार बल्लेबाजों को भी चांस मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा रही अमनजोत कौर और शबनम शकील को एशिया कप के लिए शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है।

 

भारत ने 7 बार जीता है टूर्नामेंट

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को  चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी। सभी मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है। 

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम : 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह। 

यह भी पढ़ें

IND vs ZIM 2nd T20I: वापसी की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसे LIVE देख सकेंगे ये मैच

साल 2024 में पहली बार टीम इंडिया को देखना पड़ा ये दिन, शुभमन की कप्तानी में हुआ बेड़ा गर्क

Latest Cricket News





Source link

x