Women U19 T20 World Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने खिताब जीतकर रचा नया कीर्तिमान


अंडर-19 भारतीय महिला टीम

Image Source : BCCI WOMEN TWITTER
अंडर-19 भारतीय महिला टीम

ICC U19 Women T20 World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। भारत ने दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। अब तक इस टूर्नामेंट के दो सीजन हुए हैं और दोनों बार भारत ने खिताब पर कब्जा किया है। 

भारतीय महिला टीम ने किया कमाल

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा हो और खिताब भी लिया हो। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और बिना एक भी मैच हारे खिताब भी जीत लिया। भारतीय महिला टीम से पहले अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कोई भी नहीं कर पाई थी। निकी प्रसाद की अगुवाई में भारतीय टीम हर मैच में विरोधियों पर भारी पड़ी। महिला U19 टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजन का खिताब भी भारत ने ही जीता था, लेकिन तब भारत ने सुपर सिक्स में एक मैच गंवाया था। 

टूर्नामेंट में नहीं गंवाया एक भी मुकाबला 

महिला U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल सहित कुल 7 मुकाबले जीते। ग्रुप स्टेज में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से, मलेशिया को 10 विकेट से और श्रीलंका को 60 रनों से पटखनी दी। इसके बाद सुपर सिक्स में भी टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और उसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी। 

गोंगाडी त्रिशा ने किया कमाल

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 82 रन बनाए। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर पाई। भारत के लिए मैच में गोंगाडी त्रिशा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद बैटिंग करते हुए अहम 44 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 309 रन बनाए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 

यह भी पढ़ें: 

इन प्लेयर्स ने भारत को जिताया U19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, विरोधियों के लिए बनीं अबूझ पहेली

चोकर्स साउथ अफ्रीका! 24 महीने में हारे 4 वर्ल्ड कप फाइनल, फिर टूटा चैंपियन बनने का सपना

Latest Cricket News





Source link

x