Women U19 T20 World Cup 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, 4 भारतीय प्लेयर्स को मिली जगह
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। ICC ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि इसमें चार प्लेयर्स को जगह मिली है। इनमें गोंगाडी त्रिशा, जी कमलिनी, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला को शामिल किया गया है। आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी कायला रेनेके को मिली है।
Table of Contents
गोंगाडी त्रिशा ने टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्यादा रन
गोंगाडी त्रिशा ने भारतीय टीम के लिए महिला अंडर-19 में टी20 वर्ल्ड कप 2025 में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में तीन विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 309 रन बनाए। दमदार खेल की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। उनकी ओपनिंग पार्टनर जी कमलिनी ने 143 रनों का योगदान दिया।
वैष्णवी शर्मा ने हासिल किए थे 17 विकेट
वैष्णवी शर्मा महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा आयुशी शुक्ला ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स के आगे विरोधी टीम की बल्लेबाज टिक नहीं पाईं। इन दोनों ने टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की।
साउथ अफ्रीका की प्लेयर को बनाया गया कप्तान
दक्षिण अफ्रीका की जेम्मा बोथा, इंग्लैंड की डेविना पेरिन और ऑस्ट्रेलिया की काओइमहे ब्रे को भी टीम में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका की कायला रेनेके को टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। श्रीलंका की चामोदी प्रबोदा, नेपाल की पूजा महतो और इंग्लैंड की केटी जोन्स टीम की अन्य प्लेयर्स हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नथाबिसेंग निनी को 12वीं खिलाड़ी रखा गया है।
महिला U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए ICC द्वारा घोषित टीम ऑफ द टूर्नामेंट:
कायला रेनेके (कप्तान), गोंगाडी त्रिशा, जी कमलिनी, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, जेम्मा बोथा, डेविना पेरिन, काओइमहे ब्रे, चामोदी प्रबोदा, पूजा महतो, केटी जोन्स। नथाबिसेंग निनी (12वीं प्लेयर)
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के टिकट इस दिन से मिलेंगे, ICC ने कर दिया ऐलान
IND vs ENG: 6 महीने पहले खेला था आखिरी ODI, घर में इतने साल से नहीं हारी है टीम इंडिया